Begin typing your search...

राशन डिस्ट्रीब्यूशन पर पंजाब सरकार की नई पहल, ePOS डिवाइस समेत इलेक्ट्रॉनिक तराजू से लैस होंगे डीपो

फूड, सिविल स्पलाई और कंज्यूमर अफेयर विभाग के कामकाज में ट्रांसपरेंसी लाने के लिए पंजाब सरकार ने नई पहल की है. कई राशन डिपो के पास ई-पीओएस डिवाइस और आईरिस स्कैनर और इलेक्ट्रॉनिक तराजू किट उपलब्ध कराए गए.

राशन डिस्ट्रीब्यूशन पर पंजाब सरकार की नई पहल, ePOS डिवाइस समेत इलेक्ट्रॉनिक तराजू से लैस होंगे डीपो
X
( Image Source:  Canva )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 31 Dec 2024 5:21 PM

भगवंत मान सरकार लगातार लोगों के विकास कार्यों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में फूड, सिविल स्पलाई और कंज्यूमर अफेयर विभाग ने साल 2024 में विभाग के कामकाज में ट्रांसपरेंसी लाने के उद्देश्य से ई-पीओएस डिवाइस और आईरिस स्कैनर किट और इलेक्ट्रॉनिक तराजू की खरीदारी की है. इस मामले पर विभाग के मंत्री लाल चंद काटरूचक की प्रतिक्रिया सामने आई.

उन्होंने कहा कि इस ई-पोस मशीन और इलेक्ट्रॉनिक तौल तराजू अब हरेक राशन डिपो के पास होगा. डिपो पर ई-पोस किट उपलब्ध करवा दी गई है. तथा इन डिपो पर इलेक्ट्रॉनिक तौल तराजू लगाना भी सुनिश्चित किया गया है.साल 2016 में डिपो की मार्जिन मनी 50 रुपये प्रति क्विंटल थी. लेकिन अब इसे बढ़ा दिया और 90 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.

कब लागू हुई बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि ये बढ़ोत्तरी साल 2024 में अप्रैल में लागू किया गया है. इसके लिए 38.43 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. मंत्री ने जानकारी दी की इसका लाभ राज्य के 14,400 राशन डिपो धारकों को मिलेगा. साथ ही किसानों तक उनके पैसे पहुंचा दिए गए हैं. बताया गया कि विभाग ने केंद्रीय पूल के लिए 124. 57 लाख गेहूं की खरीदारी की थी. इन्हीं गेहुओं को खरीदकर 9 लाख किसानों के खातों में 28,340.95 करोड़ रुपये जमा करके सफल रबी सीजन सुनिश्चित किया. वहीं इसी तरह लगभग लाख किसानों के खातों में 40,119.76 करोड़ रुपये जमा किए हैं.

मुफ्त बाटे गए गेहूं

वहीं जानकारी के अनुसार 2024 में सितंबर महीने तक नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लाभार्थियों को 44,20,826 क्विंटल गेहूं मुफ्त में बांटे गए हैं. वहीं कंज्यूमर के हितों के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में लीगल मैट्रोलॉजी विंग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जिन्होंने राशन का सामान बेचने के दौरान नियमों का उल्लंघन किया, या फिर वजन करने के दौरान छेड़छाड़ की गई उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख