Begin typing your search...

पंजाब सरकार कर रही नए आंगनबाड़ी तैयार, पुरानों को अपग्रेड करने पर हो रहा काम

पंजाब सरकार ने नए आंगनबाड़ी के निर्माण को लेकर अहम फैसला लिया है. साथ ही पुराने 350 आंगनवाड़ी को अपग्रेड करने की भी जानकारी दी है. इस अपग्रेडेशन में कई सुविधा मिलने वाली है. सरकार ने बताया कि इस अपग्रेडेशन का काम 31 जनवरी 2025 तक पूरा हो जाने वाला है.

पंजाब सरकार कर रही नए आंगनबाड़ी तैयार, पुरानों को अपग्रेड करने पर हो रहा काम
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 27 Dec 2024 5:56 PM IST

पंजाब की भगवंत मान की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में मान सरकार ने प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्र और उनके निर्माण के लिए दी जानी सेवा और सुधार को लेकर अहम फैसला लिया है. दरअसल पंजाब में नए आंगनवाड़ी केंद्रों और उनके विकास की दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है.

CM भगवंत मान का कहना है कि किसी भी देश और प्रदेश का अगर विकास चाहते हैं, तो वो विकास महिलाओं के योगदान के बिना मुश्किल है. इसी के तहत नए और आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में पंजाब सरकार में मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी और कहा कि पंजाब सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत इन केंद्रों को तैयार करेगी.

एक केंद्र को तैयार करने में लगेंगे इतने रुपये

मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इन केंद्रों के निर्माण की भी जानकारी दी और कहा कि इसे तैयार करने में 12 लाख रुपये लगने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में फ्लोरिंग, पेटिंग, प्लंबिग, बिजली और लड़की का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन सभी निर्माण कार्यों को ग्रामीण विकास विभाग की मदद से किया जाने वाला है.

पुराने आंगनवाड़ियों को अपग्रेड कर रही सरकार

इस दौरान उन्होंने कहा कि नए आगनवाड़ियों को तैयार करने के साथ-साथ पुराने आंगनवाड़ियों को अपग्रेड किया जा रहा है. इनमें 350 आंगनवाड़ी है. जिन्हें अपग्रेड करने का फैसला सरकार ने लिया. अपग्रेड के बाद अधिक सुविधाएं दी जाने वाली है. अब तक कितना अपग्रेड हो चुका इसकी भी जानकारी मंत्री ने दी और कार्य पूरा होने की तारीख की भी जानकारी दी.

मंत्री ने बताया कि केंद्रों के अपग्रेडेशन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि 31 जनवरी 2025 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो जाए. कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सरकार की ये पहल बच्चों और माताओं के लिए लिए देखभाल और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना सुनिश्चित करती है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख