इनवेस्टर्स का हब बना पंजाब! मान सरकार के आने के बाद 86 हजार करोड़ रुपये का हुआ निवेश
पंजाब में मान सरकार के आने के बाद से 86,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है. इनवेस्टर्स विभिन्न क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं. यानी पंजाब धीरे-धीरे इनवेस्टर्स का हब बनता जा रहा है. प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापारियों को पंजाब में निवेश के लिए न्योता दिया है.

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश की तरक्की के लिए लगातार अहम कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान सड़क, शिक्षा, कृषि, उद्योग समेत हर क्षेत्र के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं. जिससे पंजाब लगातार नई-नई ऊंचाइयों को छुए. प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद तरक्की देखने को मिल रही है. बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां पर निवेश करने में अपनी रुचि दिखा रही है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब में मान सरकार के आने के बाद से 86,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है. इनवेस्टर्स विभिन्न क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं. यानी पंजाब धीरे-धीरे इनवेस्टर्स का हब बनता जा रहा है. प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापारियों को पंजाब में निवेश के लिए न्योता दिया है.
पंजाब में बढ़ रहा निवेश
मंत्री ने बताया कि सीएम मान के नेतृत्व में मार्च 2022 से अब तक 86,541 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. जिनमें 86,541 करोड़ रुपये पहले ले चुके हैं, जिससे लगभग 3,92,540 व्यक्तियों के लिए रोजगार अवसर पैदा हुए. उन्होंने बताया कि सरकार बिजनेसमैन को हर तरह से पूर्ण सहयोग देगी. प्रदेश में निवेश करने के लिए अच्छा माहौल है. इनवेस्ट पंजाब पोर्टल से जरिए अप्लाई किया जा सकता है. पोर्टल पर 58,000 छोटे और मध्यम श्रेणी के एन रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं.
अभी ये कंपनियां कर रही हैं निवेश
- टाटा स्टील लिमिटेड (2,600 करोड़ रुपये)
- सनाथन पॉलीकोट प्राइवेट लिमिटेड (1,600 करोड़ रुपये)
- अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (1,400 करोड़ रुपये)
- रुचिरा पेपर्स लिमिटेड (1,137 करोड़ रुपये)
- टोपन स्पेशलिटी फिल्म्स लिमिटेड (787 करोड़ रुपये)
- नेस्ले इंडिया लिमिटेड (583 करोड़ रुपये)
- हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड (438 करोड़ रुपये)
- फ्रायडेनबर्ग ग्रुप (339 करोड़ रुपये)
- ओईसी मेटकॉर्प लिमिटेड (309 करोड़ रुपये)
- कारगिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (160 करोड़ रुपये)
केंद्र सरकार से मांगें 1000 करोड़ रुपये
पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से 1000 करोड़ रुपये की मांग की है. ये मांग राज्य के बॉर्डर जिलों में पुलिस ढांचे और सुरक्षा प्रयासों को मजबूत करने के लिए की गई है. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने अपनी ये मांग रखी. जम्मू-कश्मीर और पड़ोसी पहाड़ी राज्यों को दिए जाने वाले औद्योगिक प्रोत्साहन राशि के समान मांग की गई है.