पंजाब में सब चंगा सी! AAP के विधायक ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मान सरकार पर क्यों लगाया भेदभाव आरोप
Punjab Budget Session: पंजाब AAP के धर्मकोट से विधायक ने कहा, हम भी पंजाब के निवासी हैं लेकिन हमारी सरकार मोगा जिले नजरअंदाज कर रही है. ऐसा लगता है जैसे हम पाकिस्तान में रह रहे हैं. धोस ने बताया कि मोगा जिले में डॉक्टरों की भारी कमी है. पहले 300 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती हुई थी, लेकिन मोगा को केवल 4 डॉक्टर मिले.

Punjab Budget Session: पंजाब सरकार बुधवार 26 मार्च को राज्य का बजट पेश करने वाली है. बजट में जनता के लिए बहुत से बड़े एलान कर सकती है. इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार पर खुद पार्टी के विधायक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जिससे एक नया बवाल खड़ा हो गया है.
पंजाब AAP के धर्मकोट से विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी धोस मान सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. मंगलवार को धोस ने विधानसभा में अपनी ही सरकार पर मोगा जिले की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में इस क्षेत्र को एक भी स्वास्थ्य परियोजना नहीं मिली है.
अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल
विधायक ने कहा, हम भी पंजाब के निवासी हैं लेकिन हमारी सरकार मोगा जिले नजरअंदाज कर रही है. ऐसा लगता है जैसे हम पाकिस्तान में रह रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते कहा, धर्मकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) को सब-डिविजनल अस्पताल बनाने की मांग की थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जवाब दिया कि ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धर्मकोट की जनसंख्या केवल 24,000 है, जबकि सब-डिविजनल अस्पताल वहीं बनता है जहां जनसंख्या 10 लाख से अधिक होती है. इसलिए सरकार धर्मकोट अस्पताल को अपग्रेड नहीं कर सकती.
जिले में डॉक्टर की कमी
विधायक धोस ने बताया कि मोगा जिले में डॉक्टरों की भारी कमी है. पहले 300 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती हुई थी, लेकिन मोगा को केवल 4 डॉक्टर मिले. हाल ही में 255 MBBS डॉक्टरों की भर्ती हुई, लेकिन फिर भी मोगा को सिर्फ 4 डॉक्टर मिले, जबकि मलेरकोटला जैसे छोटे जिले को 28 डॉक्टर दिए गए.
धोस के अलावा AAP विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर (शुत्राणा) और कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लड्डी (शाहकोट)ने भी अपने क्षेत्रों में अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी की समस्या के बारे में बताया. शुत्राणा विधायक बाजीगरने कहा कि उनके क्षेत्र में तीन अस्पताल हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं हैं. वहीं शाहकोट विधायक लड्डी ने कहा कि शाहकोट और मेहलान के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है.
मोहाली विधायक का सवाल
मोहाली विधायक कुलवंत सिंह ने सेक्टर-69 में नए डिस्पेंसरी के संचालन में देरी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण यह अभी तक चालू नहीं हुआ. इन आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि डॉक्टर और अन्य स्टाफ को तैनात कर दिया गया है. हालांकि विधायक ने दावा किया कि अस्पताल में सुबह 9 बजे तक कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिससे इलाज कराने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.