Begin typing your search...

पंजाब में पेंडिंग DL और RC कार्ड मामलों का निपटारा, मान सरकार ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को सौंपी जिम्मेदारी

Punjab DL, RC Pending Case: पंजाब में करीब 6 लाख लोग ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी का इंतजार कर रहे हैं. अब भगवंत मान सरकार ने आवेदकों को राहत देने और कार्ड को जारी करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने परिवहन विभाग को कार्ड प्रिंट करने की जिम्मेजारी सौंपी है. सरकार ने कहा कि हम एक महीने के अंदर पेंडिंग डीएल और आरसी के मुद्दे को निपटा लेंगे.

पंजाब में पेंडिंग DL और RC कार्ड मामलों का निपटारा, मान सरकार ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को सौंपी जिम्मेदारी
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 24 March 2025 3:11 PM

Punjab DL, RC Pending Case: पंजाब सरकार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया को बहाल करने के लिए लगातार काम कर रही है. सरकार ने बड़ी संख्या में डीएल कार्ड को जारी भी कर दिया है. अब पेंडिंग कार्ड को जल्द से जल्द जारी करने की तैयारी है. पंजाब परिवहन विभाग के लिए डीएल और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट छापने का काम सौंपा गया है.

पंजाब में करीब 6 लाख लोग ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी का इंतजार कर रहे हैं. सरकार ने एक प्राइवेट कंपनी मेसर्स स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड का कॉन्ट्रैक्ट जुलाई में खत्म होना था, लेकिन लेकिन वह बीच में ही बाहर निकल गई. इससे लाइसेंस का काम रुक गया.

क्या है सरकार की तैयारी?

मेसर्स ने नवंबर 2024 में समय से पहले बाहर निकल गई, जिससे सरकार और लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट धारकों की परेशानी बढ़ गई. इसके बाद से आवेदकों को स्मार्ट कार्ड पर डीएल और आरसी नहीं दी गई है. इस समस्या के समाधान के लिए यह काम पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को सौंपा गया है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब में हर हफ्ते में करीब 10 हजार स्मार्ट कार्ड छापे जाते हैं. सरकार को रोजाना प्रिंट न होने की वजह से दस हजार कार्ड, एक सप्ताह में 50 हजार और एक महीने में लगभग 2 लाख कार्ड पेंडिंग हैं. अब सरकार के पास 6 लाख से ज्यादा कार्ड लंबित पड़े हुए हैं. हालांकि अब विभाग को स्मार्ट कार्ड प्रिंट काम दिया गया है, जिससे बहुत जल्द यह समस्या दूर हो जाएगी.

पूरे सप्ताह होगा काम

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब में पहले 3.5 लाख मामले डीएल और आरसी के लंबित थे, लेकिन हमने 50 हजार का बैकलॉग निपटा दिया है. अब हम पूरे सप्ताह काम करेंगे और जल्द से समस्या को निपटा लेंगे. अधिकारी ने कहा, इस महीने पूरा बैकलॉग निपटा लिया जाएगा. आपको बता दें कि आप विधायक गुरदीत सिंह ने शु्क्रवार को विधानसभा में उस मुद्दे को हटाया था.

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया, 636 आरसी, 871 पुराने रजिस्ट्रेशन, 451 नए ड्राइविंग लाइसेंस और 357 पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण के मामले पेडिंग हैं. मंत्री ने कहा, हम एक महीने के अंदर पूरे राज्य के डीएल और आरसी से जुड़े काम को निपटा लेंगे.

India News
अगला लेख