पंजाब में बेटियों को हो रहा लाभ! मान सरकार की इस स्कीम में 298 लाभार्थियों हुआ फायदा
Punjab Government: बलजीत कौर ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान आशीर्वाद योजना के तहत 12 जिलों से 3922 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए 20 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. उन्होंने इस योजना के तहत कम इनकम वाले परिवार को संबंधित बेटी की शादी में सरकार 51 हजार की मदद करती है. सरकार का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिससे जनता की आर्थिक रूप से मदद की जा सके. मुख्यमंत्री भगवंत मान की बहुत सी स्कीम गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हुई. सरकार बच्चों को फ्री शिक्षा से लेकर बेटियों की शादी करवाने में भी सहायता करती है.
पंजाब सरकार की आशीर्वाद योजना के तहत बहुत से लोगों को लाभ मिला है. इस संबंध में सरकार में मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कैसे चालू वित्त वर्ष में 12 जिलों के परिवार की बेटियों की शादी बड़ी धूमधाम से की गई.
मंत्री ने दी जानकारी
बलजीत कौर ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान आशीर्वाद योजना के तहत 12 जिलों से 3922 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए 20 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. उन्होंने इस योजना के तहत कम इनकम वाले परिवार को संबंधित बेटी की शादी में सरकार 51 हजार की मदद करती है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अमृतसर के 1476, बरनाला के 56, फरीदकोट के 111, फिरोजपुर के 389, श्री फतेहगढ़ के 84, लुधियाना के 767 समेत अन्य जिलों को मिलाकर 298 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है.
बैंकों में भेजे गए पैसे
कौर ने कहा, लाभार्थियों को वित्तीय सहायता डी. बी. टी. के जरिए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. इससे किसी भी तरह की धोखाधड़ी का खतरा कम होता है. मंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार समाज के निम्न आय वर्ग, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
जमीनी ड्यूटी पर फैसला
पंजाब कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने बताया कि पंजाब विधानसभा से पारित भारतीय अष्टाम विधेयक 2025 राज्य में व्यापार-अनुकूल माहौल को बढ़ावा देगा. इस फैसले से बिजनेस लागत कम होगी और मुनाफा भी अच्छा होगा. मंत्री ने कहा, इस बिल के पारित होने से अगर कोई व्यक्ति पहले ही लोन पर स्टांप ड्यूटी का भुगतान कर चुका है तो वह अपनी गिरवी रखी जमीन को बिना मोर्टगेज किए किसी अन्य बैंक में ट्रांसफर करा सकता है. इसका सबसे बड़ा फायदा किसानों को होने वाला है.