पंजाब में और सस्ती हुई बिजली! मान सरकार ने दरों में कटौती का किया एलान
Punjab Government: पंजाब सरकार ने आयोग ने शुक्रवार (28 मार्च) को घरेलू क्षेत्र में 300 यूनिट से ऊपर के टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया है. साथ ही 2 किलोवाट तक 300 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का बिल 1,781 रुपये आता था, जिसे अब 16,20 रुपये कर दिया गया है. नए बदलाव से 301 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वालों को भी लाभ पहुंच रहा है.

Punjab Government: पंजाब सरकार ने हाल ही में 2025-26 के लिए 2,36,080 करोड़ रुपये राज्य का बजट पेश किया. इसमें जनता के लिए बहुत से एलान किए हैं. सरकार ने 300 यूनिट फ्री बिजली योजना को भी जारी रखने का फैसला लिया है. इससे पंजाब की जनता को काफी फायदा हो रहा है.
पंजाब बिजली नियामक आयोग ने बिजली की दर बढ़ाने की जगह 300 यूनिट तक कटौती कर दी है. बिजली बिल तीन स्लैब को भी दो में कर दिया गया है. अब 0 से 300 यूनिट और 300 यूनिट से ज्यादा स्लैब होगा. इससे पहले यह 0-100, 101-300 और 301 से ज्यादा था.
टैरिफ में कोई बदलाव नहीं
पंजाब सरकार ने आयोग ने शुक्रवार (28 मार्च) को घरेलू क्षेत्र में 300 यूनिट से ऊपर के टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया है. साथ ही 2 किलोवाट तक 300 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का बिल 1,781 रुपये आता था, जिसे अब 16,20 रुपये कर दिया गया है. वहीं 2-7 किलोवाट वाले बिल में 90 रुपये की कटौती की गई है. इसका लाभ राज्य सरकार को होगा क्योंकि 300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री है. आयोग के फैसले से बिजली सब्सिडी में राहत मिलेगी.
301 यूनिट से ज्यादा खपत वालों को भी फायदा
नए बदलाव से 301 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वालों को भी लाभ पहुंच रहा है. पहले 0 से 100 यूनिट तक टैरिफ की रकम 4.29 रुपये थी, 101 से 300 तक 6.76, 301 से ज्यादा को 7.75 रुपये के हिसाब से पेमेंट करनी होगी.
301 यूनिट किसी का बिल आता है तो उसे 1781 रुपये और एक यूनिट पर 7.75 रुपये देने पड़ते थे. 300 यूनिट तक का एक ही स्लैब करके उसका टैरिफ 5,40 रुपये कर दिया गया है. इससे अब 301 यूनिट का इस्तेमाल करने वालों 1788.75 की जगह 1627.75 रुपये भरने होंगे.
किसको कितना दिया बजट?
पंजाब सरकार के बजट में कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है. किसानों के लिए दस हजार करोड़ रुपये सब्सिडी और कर्ज माफी योजना की घोषणा की गई है. शिक्षा को 3,500 नए स्मार्ट क्लासरूम और 200 मॉडल स्कूल बनाने का प्रस्ताव रखा है. हेल्थ की बात करें तो 50 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. महिलाओं के लिए 500 करोड़ रुपये की नई योजना शुरू की जाएगी. ऐसे बहुत से एलान बजट में किए गए हैं.