Begin typing your search...

पंजाब में ड्रग जनगणना, इंडस्ट्री के लिए नई पॉलिसी, पढ़िए मान सरकार के बजट के बड़े एलान

Punjab Budget 2025: पंजाब सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. हरपाल सिंह चीमा ने 2.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट का नाम बदलता पंजाब रखा गया था और पंजाब के सभी 65 लाख परिवारों को इसमें कवर करेगी. इसे 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया गया है.

पंजाब में ड्रग जनगणना, इंडस्ट्री के लिए नई पॉलिसी, पढ़िए मान सरकार के बजट के बड़े एलान
X
( Image Source:  aap x )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 26 March 2025 3:40 PM

Punjab Budget 2025: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें प्रदेश की जनता के लिए बहुत से एलान किए हैं. यह पंजाब की भगवंत मान सरकार का चौथा बजट है.

वित्त मंत्री चीमा ने कहा, इस बार का बजट पिछले बार से 15 फीसदी ज्यादा है. बजट का नाम बदलता पंजाब रखा गया था. उन्होंने कहा, कि वे इंडस्ट्री के लिए नई पॉलिसी लेकर आएंगे. इसके लिए 250 करोड़ रुपये रखे हैं.

पंजाब सरकार के बजट के बड़े एलान

  1. चीमा ने कहा कि, पंजाब की अर्थव्यवस्था मजबूत विकास पथ पर है. जिसने चालू वर्ष में 9% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है.
  2. राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 8,09,538 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2025-26 में मौजूदा कीमतों पर जीएसडीपी में 10% की वृद्धि होने का अनुमान है, जो ₹ 8,91,301 करोड़ तक पहुंच जाएगा.
  3. सरकार 7,614 करोड़ रुपये से 300 यूनिट फ्री बिजली देगी. लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में विदेशों जैसी सड़कें बनाई जाएगी. सरकार सीएम स्ट्रीट लाइट स्कीम भी शुरू करेगी.
  4. पंजाब के सभी 65 लाख परिवारों को इसमें कवर करेगी. इसे 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया गया है. सीएम सरबत बीमा योजना के लिए 778 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. मोहल्ला क्लीनिक के लिए 268 करोड़ रुपये तय किए गए.
  5. पंजाब में ड्रग जनगणना की जाएगी, जिसके लिए 150 करोड़ का बजट दिया गया है. डायल 112, 758 गाड़ी और 916 दो-पहिया वाहन खरीदे जाएंगे.
  6. किसानों को सब्सिडी देने के लिए 9992 करोड़ रुपये का बजट जारी किया. इको टूरिज्म के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. धार्मिक के लिए 205 करोड़ रुपये तय किए गए.
  7. शिक्षा क्षेत्र के लिए 17925 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इसमें आईटीआई के लिए 579 करोड़ रुपये, स्कूल में ढांचे के लिए 160 करोड़ रुपये का बजट शामिल है.
  8. पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा, अनुसूचित जाति के लोगों का बकाया लोन भी माफ किए जाएंगे. राज्य में कुल 4640 परिवारों को लाभ होगा.
  9. अमृतसर में एक यूनिटी मॉल बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है. इसके लिए 80 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.
  10. पंजाब में 3 हजार इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे और खेडदां पंजाब बदलता पंजाब योजना शुरू की जाएगी. इसके लिए 979 करोड़ रुपये बजट दिया जाएगा.
India News
अगला लेख