Begin typing your search...

पंजाब में जल्द शुरू होगी अनाज की ढुलाई! CM मान ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से की ये अपील

बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने किसानों के हित के लिए राज्य से अनाज चावल और गेहूं की ढुलाई में तेजी लाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की, जिससे समय पर अनाज की सुचारू और बिना किसी परेशानी के भंडारण पर चर्चा की जा सके. भंडारण के लिए जगह की समस्या हो रही है, करीब 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की सीधी डिलीवरी के लिए विशेष ट्रेनों की जरूरत होगी.

पंजाब में जल्द शुरू होगी अनाज की ढुलाई! CM मान ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से की ये अपील
X
( Image Source:  @JoshiPralhad )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 27 March 2025 2:42 PM

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान किसानों की खेतीबाड़ी के जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार बढ़े फैसले ले रहे हैं. इसी दिशा में बुधवार (26 मार्च) को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की.

सीएम मान और मंत्री प्रह्लाद जोशी के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान ग्रामीण विकास फंड का बकाया, कमीशन एजेंटों और अनाज की ढ़ुलाई पर चर्चा की गई. साथ ही कई मुद्दों पर साथ काम करने पर मंथन किया गया.

केंद्रीय मंत्री से की अपील

मुख्यमंत्री ने किसानों के हित के लिए राज्य से अनाज चावल और गेहूं की ढुलाई में तेजी लाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की, जिससे समय पर अनाज की सुचारू और बिना किसी परेशानी के भंडारण पर चर्चा की जा सके. मान ने कहा, वह किसी से भीख नहीं मांग रहे और पिछली सरकारों की गलतियों की सजा उन्हें नहीं मिलनी चाहिए.

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि यह बैठक बहुत ही सकारात्मक रही. केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और दो दिनों के अंदर जवाब दिया जाएगा. भंडारण के लिए जगह की समस्या हो रही है, करीब 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की सीधी डिलीवरी के लिए विशेष ट्रेनों की जरूरत होगी. इसलिए हमने जोशी जी से मदद अपील की है.

भंडारण की समस्या होगी दूर

सीएम मान ने बताया कि मीटिंग में कमीशन में वृद्धि पर चर्चा हुई. गोदाम और मंडियों में सेवाएं प्रदान करने वालों के अधिकारों की भी वकालत की. केंद्रीय मंत्री ने कहा, पंजाब के गोदामों से धान का उठाव जल्द किया जाएगा. 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी, इसलिए गोदामों को खाली करना जरूरी है. मान ने कहा, चावल के लिए जगह की कमी की वजह से एफसीआई द्वारा अब तक केवल 45 फीसदी चावल ही लिया गया है, जबकि मिलिंग की अंतिम तिथि 31 मार्च है.

बढ़ाई जाएगी मिलिंग की डेडलाइन

पंजाब सीएम ने प्रह्लाद जोशी अपील की है कि वह मिलिंग की तारीख बढ़ा दें. आज तक एफसीआई के पास 7.50 लाख मीट्रिक टन चावल की जगह खाली है. जबकि कुल 71.50 लाख मीट्रिक टन चावल की डिलीवरी होना बाकी है. मान ने कहा, कि खरीफ सत्र 2024-25 के लिए चावल की मीलिंग को समय पूरा करने के लिए चावल की अधिकतम ढुलाई की अनुमति दी जाए.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख