'I Love Muhammad' प्रदर्शन में बवाल, हिंदू युवक ने लगाए जय श्रीराम के नारे, फिर लोगों ने चप्पलों और डंडों से की पिटाई
शनिवार को जालंधर में मुस्लिम भाईचारे द्वारा यूपी सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. एक हिंदू युवक ने प्रदर्शन के बीच ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए, जिसके बाद लोग उग्र हो गए और उन्होंने युवक को चप्पलों और डंडों से पीट दिया.

पंजाब के जालंधर में शनिवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने पूरे शहर का माहौल पलभर में बदल दिया. 'I Love Muhammad' को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन में अचानक तनाव उस समय फैल गया जब एक युवक ने वहां से गुजरते हुए ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा दिया.
देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और नारेबाजी, कहासुनी, तथा मारपीट तक जा पहुंची. शख्स को वहां मौजूद लोगों ने पीटा. इसके बाद दोनों तरफ से नारे लगने शुरू हो गए.
नारेबाजी से शुरू, विवाद में बदला
लोगों ने बताया कि युवक जैसे ही ‘जय श्रीराम’ बोलता हुआ वहां से गुजरा, प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों ने उसे रोक लिया. बात बढ़ी और विवाद ने थोड़ी ही देर में हिंसक रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक को कुछ लोगों ने लाठी और चप्पलों से मारा. हालांकि मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह सब झूठी अफवाहें हैं और किसी की पिटाई नहीं हुई.
भाजपा कार्यकर्ताओं की एंट्री, तनाव हुआ दोगुना
घटना की खबर मिलते ही आसपास मौजूद भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और घायल युवक को भीड़ से छुड़वाया. इसी दौरान दोनों पक्षों में नारेबाजी तेज हो गई. एक ओर हिंदू संगठनों के लोग ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे, तो दूसरी तरफ मुस्लिम भाईचारे के लोग ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारों से जवाब दे रहे थे. कुछ ही मिनटों में बड़ी भीड़ जमा हो गई और शहर का तनावपूर्ण माहौल और बढ़ गया.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर देर से पहुंचने और आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. इसके विरोध में उन्होंने डीसी दफ्तर के बाहर धरना शुरू कर दिया. भाजपा नेताओं ने साफ कहा कि जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. उसी दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.
प्रशासन की सख्ती और लोगों की अपील
तनाव बढ़ता देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर माहौल शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ बहादुर युवकों ने दीवार फांदकर युवक को भीड़ से बचाया था. वहीं मुस्लिम नेताओं का कहना है कि कोई हिंसा नहीं हुई, बल्कि किसी ने साजिशन धार्मिक नारे लगाकर शांति भंग करने की कोशिश की.
शहर में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद से जालंधर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बीएमसी चौक को बंद करने की घोषणा की गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने. प्रशासन ने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल जांच जारी है, लेकिन शहर अब भी तनाव की स्थिति में है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.