Begin typing your search...

नशे में टल्‍ली बहू ससुरालवालों पर करती जुर्म... गुरदासपुर में महिला ने बुजुर्ग सास की बेरहमी से की पिटाई | VIDEO

Gurdaspur News: गुरदासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने इस मामले में हरजीत कौर को चेतावनी दी है और मामले की जांच जारी है.

नशे में टल्‍ली बहू ससुरालवालों पर करती जुर्म... गुरदासपुर में महिला ने बुजुर्ग सास की बेरहमी से की पिटाई | VIDEO
X
( Image Source:  @rajlali )

Gurdaspur News: पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर महिला ने अपनी बुजुर्ग सास की बेरहमी से पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोपी बहू का नाम हरजीत कौर है जो अपनी सास गुरबजन कौर पर अत्याचार करती दिख रही है.

वायरल वीडियो में साफ दिखा रहा है कि बहू बुजुर्ग महिला को बालों से खींचते हुए, थप्पड़ मारते हुए और गालियां देते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका पोता चरतवीर सिंह अपनी दादी को बचाने की कोशिश करता है और मम्मा ना करो कहते हुए सुनाई देता है.

सास के साथ बेरहमी

आरोपी बहू बाल खींचकर सास मारती नजर आई. महिला को शर्म तक नहीं आई कि वह उसकी मां के समान है और उसे छोड़ दे लेकिन उसके सिर पर गुस्सा हावी थी. महिला बेटे की भी बात नहीं सुनती. उसने बातों की इग्नोर किया और अपनी सास पर हमला जारी रखा.

बहू पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता गुरबचन कौर ने बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बहू उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हरजीत कौर उन पर अपनी संपत्ति उसके नाम करने का दबाव बना रही थी.

आरोपी महिला के बेटे चरतवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी मां अक्सर नशे में अपनी दादी को मारती-पीटती थी और उसके पिता को भी नहीं छोड़ती थी. चरतवीर ने यह भी बताया कि उसने वीडियो इसलिए रिकॉर्ड किया क्योंकि उसकी मां ने उसे भी धमकी दी थी और उसे प्रताड़ित किया था. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में हरजीत कौर को चेतावनी दी है और मामले की जांच जारी है.

वायरल हुआ वीडियो

रविवार को हरजीत कौर ने अपनी सास को उसके साथ हो रहे दुर्व्यवहार की वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया. वीडियो में एक हरजीत अपनी सास गुरबजन कौर को बालों से घसीटती हुई दिखाई देती है. जब उसका बेटा उससे अपनी दादी को छोड़ देने की विनती करता है, तो वह उसे छोड़ देती है, लेकिन उस पर लगातार मार-पीट और गालियां देती रहती है. साथ ही उसने सास को सोफे पर धकेल दिया. बहू ने एक स्टील का गिलास उठाकर गुरबजन कौर पर दो बार मारती और फिर उसे जमीन पर पटक देती है. इस वीडियो को देख यूजर्स भड़के हुए हैं.

पंजाब न्‍यूजViral Video
अगला लेख