Begin typing your search...

'मत कहो मुर्दाबाद...' चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के समर्थन में आया युवक

युवक प्रदर्शन के दौरान वहां पहुंचा और भीड़ से कहा कि वे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे न लगाएं, क्योंकि इससे उसका दिल दुखता है. जब वहां मौजूद लोगों ने इस पर विरोध जताया, तो वह और अधिक उग्र हो गया और ज़ोर-ज़ोर से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगा.

मत कहो मुर्दाबाद... चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के समर्थन में आया युवक
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 April 2025 9:32 AM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश, चंडीगढ़ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस घटना के खिलाफ देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई है. विभिन्न संगठनों और आम नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कड़े विरोध प्रदर्शन किए.

हर तरफ पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ के सेक्टर-17 प्लाजा में हिंदू संगठनों और प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. लेकिन प्रदर्शन के बीच उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक युवक ने अचानक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.

मेरा दिल दुखता है

बताया जा रहा है कि युवक प्रदर्शन के दौरान वहां पहुंचा और भीड़ से कहा कि वे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे न लगाएं, क्योंकि इससे उसका दिल दुखता है. जब वहां मौजूद लोगों ने इस पर विरोध जताया, तो वह और अधिक उग्र हो गया और ज़ोर-ज़ोर से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगा. इससे वहां उपस्थित लोग भड़क उठे और युवक को पकड़ लिया गया.

हिरासत में है युवक

सूचना मिलते ही सेक्टर-17 थाना प्रभारी रोहित कुमार और नीलम चौकी प्रभारी सतीश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर पुलिस चौकी पहुंचाया। युवक ने पगड़ी पहन रखी थी और वह मोहाली के खरड़ इलाके का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि वह अपने चार-पांच साथियों के साथ सेक्टर-17 आया था.

चौकी के बाहर भीड़ जमा

जब पुलिस युवक को चौकी ले गई तो गुस्साए प्रदर्शनकारी वहां भी पहुंच गए और युवक को बाहर निकालने की मांग करने लगे. कुछ लोगों ने उसे बाहर खींचने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए ऐसा होने नहीं दिया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि उसकी मंशा क्या थी. इस पूरे मामले को लेकर पूर्व पार्षद सतिंदर सिंह ने सेक्टर-17 थाने में लिखित शिकायत दी है. अब देखना होगा कि इस मामले में कानून अपना रुख किस ओर मोड़ता है और इस घटना के पीछे की असली वजह सामने कब आती है.

आतंकी हमलाIndia News
अगला लेख