Begin typing your search...

पंजाब में इलाज और भी बेहतर! CM मान ने अस्पतालों में 1000 डॉक्टर्स की भर्ती का किया एलान

Punjab Government: हाल ही में पंजाब विधानसभा में अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया गया था. अब पंजाब सरकार ने 1000 डॉक्टरों की भर्ती का एलान किया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इससे पहले 400 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती की थी, लेकिन उनमें से 30 प्रतिशत डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आए थे. इस वजह से परेशानी और बढ़ गई.

पंजाब में इलाज और भी बेहतर! CM मान ने अस्पतालों में 1000 डॉक्टर्स की भर्ती का किया एलान
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 24 April 2025 2:28 PM

Punjab Government: पंजाब की भगवंत मान सरकार जनता के लिए बहुत से अहम फैसले ले रही है. हेल्थ सर्विस को अच्छा करने से लेकर लोगों के लिए नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है. हाल में अस्पताल में गर्मी को देखते हुए टाइमिंग में बदलाव किया था. अब पंजाब सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. सरकार 1000 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती करने वाली है, इससे राज्य में डॉक्टरों संख्या बढ़ेगी और सही समय पर मरीजों का इलाज होगा.

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. डॉक्टरों की भर्ती का काम बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस फरीदकोट को सौंपा गया है. इसके जरिए राज्य के अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी

पंजाब विधानसभा में अस्पताल में डॉक्टरों की कम संख्या का मुद्दा उठाया गया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इससे पहले 400 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती की थी, लेकिन उनमें से 30 प्रतिशत डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आए थे. इस वजह से परेशानी और बढ़ गई.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पंजाब के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 72 फीसदी स्पेशलिस्ट डॉक्टर कम हैं. नर्सिंग स्टाफ में भी कमी देखने को मिल रही है. केंद्रों पर 336 डॉक्टरों की जरूरत है लेकिन 298 पद पर ही वह तैनात हैं.

मेडिकल स्टाफ पर हमले को लेकर मान सरकार

पंजाब में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ के साथ अक्सर मारपीट के मामले सामने आते हैं. अब इस हिंसा को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. पंजाब के अस्पतालों में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. यह फैसला स्वास्थ्य सचिव कुमार राहुल और पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने मिलकर लिया है. सरकार ने रात दिन तैनात रहने का आदेश दिया है.

सरकार ने SMO व उससे ऊपर के अधिकारियों की छुट्टी की संबंध में भी आदेश जारी किए हैं. इसके तहत निजी अस्पतालों में पीसीआर वाहन तैनात किए गए व अस्पताल का निरीक्षण किया गया था.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख