Begin typing your search...

हद कर दी आपने! विभाग का पता नहीं और मंत्रीजी कर रहे थे 20 महीने से काम, घेरे में मान सरकार

Kuldeep Dhaliwal: पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कुलदीप धालीवाल प्रशासनिक सुधार विभाग की जिम्मेदारी वापस छीन ली है. सरकार ने एक नोटिसफिकेशन में कहा कि जो विभाग कुलदीप सिंह धालीवाल को आवंटित किया गया था, अब अस्तित्व में नहीं है. धालीवाल अब राज्य मंत्रिमंडल में केवल एनआरआई मामलों का विभाग संभालेंगे.

हद कर दी आपने! विभाग का पता नहीं और मंत्रीजी कर रहे थे 20 महीने से काम, घेरे में मान सरकार
X
( Image Source:  @MemesWorld4u )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 Feb 2025 2:26 PM IST

Punjab AAP Government: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी की सिर्फ पंजाब में सरकार बची है. ऐसा कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब की कमान अपना हाथों में ले लेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन अटकलों को झूठा बताया. वहीं प्रदेश में व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई बड़े फैसले लिए. सीएम मान ने शुक्रवार को कुलदीप धालीवाल प्रशासनिक सुधार विभाग सौंपा था, जिसके वापस ले लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुलदीप धालीवाल सिर्फ एनआरआई मामलों को संभालेंगे. इस संबंध में राज्यपाल कार्यालय ने एक नोटिसफिकेशन भी जारी किया है. सरकार ने आधिकारिक तौर पर मान लिया है कि ऐसा कोई विभाग अस्तित्व में ही नहीं था. अब सभी हैरान है कि आखिरी 20 महीने से आप के मंत्री विभाग ही नहीं था को कौन सी जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

पंजाब ने दी जानकारी

इस संबंध में पंजाब सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया. जिसमें कहा गया कि प्रशासनिक सुधार विभाग जो कुलदीप सिंह धालीवाल को आवंटित किया गया था, अब अस्तित्व में नहीं है. धालीवाल अब राज्य मंत्रिमंडल में केवल एनआरआई मामलों का विभाग संभालेंगे. सीएम मान ती सिफारिश पर 7 फरवरी 2025 से धालीवाल का मंत्रालय बदला गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, धालीवाल को पहले कृषि एवं किसान कल्याण विभाग आवंटित किया गया था. मई 2023 में कैबिनेट फेरबदल के दौरान उनसे यह वापस ले लिया गया. इसके बाद उन्हें एनआरआई मामलों के साथ-साथ प्रशासनिक सुधार विभाग भी सौंपा गया था, जो अब फाइलों में भी नहीं मिल रहा.

भाजपा ने किया हमला

भाजपा आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, 'आप पंजाब सरकार में संकट की कल्पना कर सकते हैं, अगर उसे यह समझने में लगभग 20 महीने लग गए कि उसके एक प्रमुख मंत्री को सौंपा गया विभाग वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं था. अरविंद केजरीवाल एक ढोंगी हैं, जिन्हें सार्वजनिक जीवन से बाहर कर दिया जाना चाहिए.'

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने भी आप पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि मंत्रियों को अपने विभागों के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मंत्रियों की शासन में कोई भूमिका नहीं है क्योंकि सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चल रही है.'

India News
अगला लेख