अचानक सरकारी दफ्तर में पहुंचे CM मान, अधिकारियों के काम और ड्यूटी का लिया जायजा
CM Bhagwant Mann: मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह सरदूलगढ़ और चीमा उप-तहसील पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के काम का निरीक्षण किया. सीएम के अचानक ही पहुंचते ही सब हैरान हो गए. सीएम मान ने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य अधिकारियों की गलतियां ढूंढना नहीं बल्कि सरकारी दफ्तरों में कामकाज को और बेहतर बनाना है.

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता के हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं. लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. वहीं अधिकारी सही से काम कर रहे हैं या नहीं इस पर भी सीएम अपनी नजर बनाए रखते हैं. मंगलवार 18 फरवरी को सीएम मान अचानक सरदूलगढ़ और चीमा उप-तहसील पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, सीएम ने अपने आम जनता और अधिकारियों से बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की भलाई सुनिश्चित करने और उनके काम को देखने के लिए यहां आया हूं. वहीं लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार और योजनाओं की तारीफ की.
अधिकारियों गलतियां ढूंढने पहुंचे सीएम?
सीएम मान ने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य अधिकारियों की गलतियां ढूंढना नहीं बल्कि सरकारी दफ्तरों में कामकाज को और बेहतर बनाना है. पहली बार राज्य के लोगों ने किसी मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से सरकारी ऑफिस का जायजा लेते हुए देखा है. मान ने कहा कि हमारी सरकार का मकसद नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करना और राज्य के साथ जनता का कल्याण करना है.
ईमानदारी से काम करने का आदेश
सीएम मान ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी काम पूरी ईमानदारी से करें. आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों के रोजमर्रा के दफ्तरी कार्यों का तुरंत निपटारा करना है. उन्होंने संत बाबा अतर सिंह जी की स्मृति में होने वाले समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की.
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित प्रबंध करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस कार्य में कोई कसर न छोड़ी जाए. वह खुद से पूरे कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.
विकास के क्षेत्र में पंजाब होगा सबसे आगे
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने प्रदेश में सार्वजनिक महत्व के प्रमुख क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाई हैं. इस प्राथमिकता वाले कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा. जिसका उद्देश्य पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाना है. स्कूलों में बच्चों के लिए नई बिल्डिंग का निर्माण, युवाओं को नौकरी, सड़कों की मरम्मत जैसे काम किए जा रहे हैं. सीएम ने लोगों से बातचीत कर फीडबैक लिया. हाई-स्पीड इंटरनेट की स्थापना का आदेश भी दिया.