अब पंजाब बनेगा 'Industrial Hub'! भगवंत मान सरकार ने बड़ी कंपनियों के साथ की बैठक
पंजाब सरकार प्रदेश को अब इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार (9 जनवरी) पंजाब के आईटी मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने नोएडा में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की अलग-अलग कंपनियों के सीईओ और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नेतृत्व वाली AAP सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार महत्वपूर्ण फैसले ले रही है. सरकार का मकसद जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बाजार-व्यापार समेत अन्य क्षेत्रों में आगे ले जाना है और उनका विकास करना है. जिससे सभी अपना जीवन जरूरी सुविधाओं के साथ गुजार सकें.
जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार प्रदेश को अब इंडस्ट्रियल हब (Industrial Hub) बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार (9 जनवरी) पंजाब के आईटी मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने नोएडा में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की अलग-अलग कंपनियों के सीईओ और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
कंपनियों के साथ मान सरकार की बैठक
मंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी, बुनियादी, ढांचा, बागवानी, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ मीटिंग की. इन कंपनियों ने पंजाब सरकार द्वारा उठाए जा रहे निवेश के कामों की सराहना की. साथ ही अपने निवेश प्रस्तावों तो जल्द ही राज्य सरकार को सौंपने का आश्वासन दिया. यानी पंजाब में और दिग्गज कंपनियां निवेश करेंगी, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए-नए अवसर पैदा होंगे.
सरकार ने लेकर आएगी नई नीति
मीटिंग के दौरान मंत्री सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी नीति तैयार हो चुकी है, जिसे 31 मार्च से पहले कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी. मंत्री ने बताया कि यह नीति व्यापक अध्ययन और विचार के बाद तैयार की गई है. इससे आईटी सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही भविष्य में कौशल विकास पर फोकस करना बेहद जरूरी है. मीटिंग में निवेशकों को बताया गया है कि इन्वेस्ट पंजाब पोर्टल को पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ पोर्टल घोषित किया जाएगा. इसके माध्यम से एक साल में 55 हजार बड़े और छोटे उद्योग का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
सिंगल-विंडो सिस्टम
जानकारी के अनुसार, मंत्री ने नोएडा में हुए कार्यक्रम में बताया कि कंपनियों ने सीईओ और रिप्रेजेंटेटिव को पंजाब की प्रो-बिजनेस इनिशिएटिव के बारे में जानकारी दी. मंत्री सोंद ने बताया कि निवेश प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए इन्वेस्ट पंजाब द्वारा सुगम सिंगल-विंडो सिस्टम शुरू किया गया है. उन्होंने निवेशकों को पूर्ण समर्थन और सहायता देने की बात कही. साथ ही औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.