पंजाब में बनेंगी 1419 नई आंगनवाड़ी, CM मान ने किया एलान, पहले से बेहतर होगी बच्चों की शिक्षा
पंजाब सरकार ने राज्य के छोटे बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है. कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि प्रदेश में 3 से 6 साल के बच्चों के लिए 1419 नई आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें 56 केंद्रों का निर्माण शुरू हो गया है वहीं बाकी के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार नई-नई योजनाओं की शुरुआत कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश की जनता को सुविधाजनक शौचालय, स्वच्छ पीने का पानी अहम फैसले ले रहे हैं. अब उन्होंने 1419 नई आंगनवाड़ी बनाने का एलान किया है. इसके लिए करोड़ों रुपये का फंड जारी किया गया है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने राज्य के छोटे बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है. कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि प्रदेश में 3 से 6 साल के बच्चों के लिए 1419 नई आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें 56 केंद्रों का निर्माण शुरू हो गया है वहीं बाकी के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.
नए आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण
बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब में 350 आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत की जाएगी. जिसमें एक केंद्र पर 2 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. पुरानी आंगनवाड़ी को अपग्रेड किया जाएगा, इनमें महिलाओं और बच्चों को साफ पानी, शौचालय और फर्नीचर जैसे सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. मंत्री ने बताया कि 353 केंद्रों के लिए 35 लाख रुपये की राशि भी जारी की है, जिनमें टॉयलेट नहीं थे और कई आंगनवाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जिनमें फर्नीचर भी नहीं है. बच्चों को नीचे बैठना पड़ता है 21 करोड़ रुपये फर्नीचर के लिए जारी किए हैं.
आंगनवाड़ी केंद्र में लगेंगे LED
मंत्री ने कहा कि मोगा और फिरोजपुर जिलों में सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 1 लाख रुपये जारी किए जाएंगे. साथ ही केंद्रों पर एलईडी और आरओ की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे में लगाए जाएंगे. सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
मंत्री ने आंगनबाड़ी का किया दौरा
बलजीत कौर ने बठिंडा शहर के गांव भोखरा और बाजक में आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया. इस बारे में उन्होंने कहा कि पेंशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एसएनपी लाभार्थियों और बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ बातचीत की. उन्होंने बच्चों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास के लिए भी अहम कदम उठाने की जानकारी दी. इससे पहले मंत्री ने बताया था कि महिला कैदियों के बच्चों का आंगनवाड़ी में एडमिशन कराया जाएगा, जिससे वह अपनी शिक्षा हासिल कर सके और जीवन में आगे बढ़ सके.