नशे के खिलाफ पंजाब सरकार, CM मान ने बनाया नया एक्शन प्लान
मान सरकार ने राज्य में नशे पर कंट्रोल करने के लिए नई नीति तैयार करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. सीएम मान ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है. साथ ही नशा मुक्ति और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम की निगरानी के लिए मुख्य सचिव केपी सिन्हा की अध्यक्षता में एक स्टीयरिंग कमेटी बनाई है.

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान का फोकस युवाओं पर है, उनकी नशे की लत को छुड़ाना है. इसी दिशा में मान सरकार ने राज्य में नशे पर कंट्रोल करने के लिए नई नीति तैयार करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, सीएम मान ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है. साथ ही नशा मुक्ति और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम की निगरानी के लिए मुख्य सचिव केपी सिन्हा की अध्यक्षता में एक स्टीयरिंग कमेटी बनाई है. इसमें मुख्य फोकस नाबालिगों को नशे से बचाने पर है. क्यों नशे की लत उनमें बढ़ती जा रही है.
क्या है पंजाब सरकार की नई नीति?
मान सरकार आगामी दो-तीन महीनों में नई नशा मुक्ति तैयार कर लेगी. इसके ड्राफ्ट के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में नशे की रोकथाम के उपायों पर चर्चा हो रही है. इससे जुड़ी स्टडी मटेरियल को सिलेब्स में शामिल किया जाएगा. महिलाओं के लिए लुधियाना में एक नशा मुक्ति और पुनर्वास क्लिनिक स्थापित किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. अब नशे से निपटने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे.
303 नशा मुक्ति सेंटर
पंजाब में अभी 303 नशा मुक्ति केंद्र हैं. ओपीडी क्लिनिक भी बड़ी संख्या में चलाए जा रहे हैं. जिनमें 18 से 25 साल के युवा सबसे अधिक भाग ले रहे हैं. पुलिस नशे मुक्ति से जागरूकता के लिए अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए समाधान करने में जुटी हुई है. बता दें कि सीएम मान ने हाल ही में मोहाली में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स के नए ऑफिस का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए बड़े लेवल पर अभियान शुरू किया. प्रदेश में नशे के खिलाफ हमारी सबसे बड़ी जंग चल रही है.
करोड़ की संपत्ति जब्त
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कई तस्करों को अरेस्ट कर उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है. प्रदेश में विशेष दवा टास्क फोर्स को अब और एडवांस कर दिया गया है.