DJ और शराब के बिना करो शादी! पंजाब के इस गांव में मिलेगा 21 हजार रुपये का इनाम
पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने बड़ा एलान किया है. बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि जिन शादियों में शराब नहीं परोसी जाएगी और डीजे नहीं बजेगा उन्हें ग्राम पंचायत की ओर से 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Punjab News: देश में शादियों के सीजन में हर ओर लोग गाने-बाजे के साथ बारात निकालते हैं. पंजाबियों की शादी तो बिना शराब और गानों के अधूरी मानी जाती है. अब पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर शादी में शराब और डीजे का इस्तेमाल न करने पर हजारों रुपये का इनाम दिया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने बड़ा एलान किया है. बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि जिन शादियों में शराब नहीं परोसी जाएगी और डीजे नहीं बजेगा उन्हें ग्राम पंचायत की ओर से 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
21 हजार रुपये का होगा लाभ
सरपंच अमरजीत कौर ने बताया कि यह फैसला गांव के लोग शादी समारोहों में फालतू खर्चा न करें, इसलिए लिया गया है. साथ ही शराब पीने-पिलाने के कल्चर को बढ़ावा ना दें. इस संबंध में पंचायत की ओर से प्रस्ताव भी जारी किया है. बता दें कि बल्ले गांव की आबादी करीब पांच हजार है. कौर ने कहा कि गांव में होने वाली शादी में खुलकर शराब पिलाई जाती है और तेज आवाज में डीजे भी बजाया जाता है. इससे पढ़ाई करने वाले बच्चों को परेशानी होती है. इन सब चीजों को रोकने के लिए ही यह फैसला लिया गया है.
स्टेडियम बनाने की मांग
सरपंच ने बताया कि गांव की पंचायत ने यह भी डिमांड की है कि गांव में एक स्टेडियम का निर्माण हो, जिससे युवा खेलों में भाग ले सकें. इसके अलावा जैविक खेती अपनाने वाले किसानों को फ्री बीज देने की बात भी कही है.
अफेयर के शक में पति की हत्या
हाल ही में पंजाब के फरीदकोट में एक व्यक्ति की बेरहमी के हत्या कर दी गई. मचाली कलां गांव में अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. मृतक कुलदीप सिंह की पत्नी अमनदीप सिंह ने कुलवंत सिंह के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि कुलदीप की पत्नी के कुलवंत के साथ अवैध संबंध था और इसके लिए वह क्लेश करता था. इसलिए पत्नी ने उसे ही रास्ते से हटा दिया.