कड़ाके की ठंड में क्या पंजाब में खुलेंगे स्कूल? CM भगवंत मान ले सकते हैं बड़ा फैसला
पंजाब में 7 जनवरी तक विंटर हॉलिडे हैं. ऐसे में अब पेरेंट्स सोच रहे हैं कि क्या पंजाब में स्कूल 8 जनवरी, 2025 को फिर से खुलेंगे या नहीं? वहीं, दूसरी ओर टीचर्स ने मांग करते हुए कहा है कि इस कड़ाके की ठंड में सरकार को स्कूल का समय बदलना चाहिए.

पूरे देश में सर्दी से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. जहां अलग-अलग राज्यों में स्कूल के बच्चों की छुट्टिया हैं. सर्दी के कारण अभी पंजाब के स्कूल बंद हैं. सर्दी की यह छुट्टियां जल्द ही खत्म होने वाली है. जहां अभी फिलहाल पंजाब में कड़ाके की ठंड है. अब इस बीच पेरेंट्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या एजुकेशन डिपार्टमेंट छुट्टियों को बढ़ाएगा या स्कूल के टाइम में कुछ बदल सकता है.
इससे पहले पंजाब में विंटर हॉलिडे 24 से 31 दिसंबर, 2024 तक थे. जहां स्कूली बच्चों को 1 जनवरी, 2025 से स्कूल जाना था. हालांकि, बढ़ती ठंड को लेकर अधिकारियों ने छात्रों की सुरक्षा पर विचार करते हुए छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया लिया था. वहीं, पंजाब में बढ़ती ठंड को देखते हुए टीचर्स ने स्कूल का समय बदलने की मांग की है.
समय बदलने की मांग
यह मांग लुधियाना के प्रधान धर्मजीत सिंह ढिल्लों ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से की है. जहां उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्कूल का समय 10 से 3 कर दिया जाए. बता दें कि सरकारी स्कूलों में ठंड से बचने के लिए खास इंतजाम नहीं होते हैं. इस कारण से यूनियन लीडर्स ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फैसला लेने को कहा है. बता दें कि पंजाब की शिक्षा मंत्री ने 7 जनवरी तक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का एलान किया था.
क्या 8 जनवरी से खुलेंगे स्कूल?
पिछले आदेशों के अनुसार पंजाब में स्कूल कल यानी 8 जनवरी, 2025 को सामान्य समय पर फिर से खुलेंगे. हालांकि, प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखने हुए छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला कर सकता है. इस बीच चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टियां 11 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई हैं.वहीं, हरियाणा में कक्षा 8 तक के बच्चे 14 जनवरी 2025 तक विंटर हॉलिडे का आनंद ले सकते हैं. जहां अन्य राज्यों के फैसलों को देखते हुए पंजाब सरकार भी इस कड़ी में घोषणा कर सकती है. बता दें कि स्थानीय मौसम की स्थिती को देखते हुए राज्यों में स्कूलों के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित की जाती है.