कचरा फ्री होगा पंजाब! प्रदेश में अब डोर-टू-डोर होगा वेस्ट कलेक्शन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में कचरा निपटान के लिए सराहनीय कदम उठाया है. खन्ना शहर में डोर-टू-डोर कलेक्शन और सेग्रीगेशन प्लांट पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. इसकी शुरुआत 4 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया गया है. यह प्रोजेक्ट एक साल तक चलेगा. इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पंजाब के बाकी इलाकों में भी शुरू किया जाएगा.

Waste Collection In Punjab: पंजाब सरकार प्रदेश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ हवा और शुद्ध पीने का पानी प्रदान करना है. इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस बीच सीएम मान ने राज्य में कचरा निपटान के लिए सराहनीय कदम उठाया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने खन्ना शहर में डोर-टू-डोर कलेक्शन और सेग्रीगेशन प्लांट पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. इसकी शुरुआत 4 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया गया है. यह प्रोजेक्ट एक साल तक चलेगा.
घर से होगा कचड़े का कलेक्शन
मंत्री सोंद ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पंजाब के बाकी इलाकों में भी शुरू किया जाएगा. मान सरकार ने राज्य को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए इसकी शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत खन्ना शहर के हर वार्ड के घर-घर से गीला और सूखा-कूड़ा अलग-अलग इकट्ठा किया जाएगा. साथ ही किसी भी स्थान पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा. कूड़े के सेग्रीगेशन करने के बाद गीले कूड़े से खाद बनाई जाएगी और प्लास्टिक के कचरे से बिजली उत्पन्न की जाएगी. सोंद ने खन्ना प्रोजेक्ट को सफल बनाने की अपील की.
सरकार ने जारी किया नंबर
मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए खन्ना के सभी रिहायशी, कमर्शियल और स्ट्रीट वेंडर्स को एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर जारी किया है. यह नंबर लोगों को ऐप से जोड़ता है. कूड़ा उठाने के लिए लोगों को मामूली बिल का भुगतान भी करना होगा, जो उनके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. यूजर्स बिल को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते हैं. सरकार ने इसके लिए एक शिकायत सेल की भी स्थापना की है. टोल फ्री नंबर 1800-121-5721 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. फिर 1 घंटे के अंदर समस्या का समाधान हो जाएगा.
साडे बुजुर्ग, साडा मान योजना का लाभ
पंजाब मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि 'साडे बुजुर्ग, साडा मान' योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में काफी सुधार आ रहा है. सर्वे में उन बुजुर्गों पर फोकस किया गया जो पेंशन से वंचित हैं, जो बीमार हैं और इलाज नहीं करवा सकते और जो अपने बच्चों से अनदेखी का सामना कर रहे हैं. इसके लिए एम-सेवा ऐप के जरिए सर्वेक्षण किया जा रहा है. ग्राउंड जीरो में बुजुर्गों के लिए और भी नई पहल की जा रही है.