Begin typing your search...

आप विधायक की गोली लगने से मौत, पत्नी बोली घर के पूल के पास गिरे मिले

लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मृत्यु हो गई. उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. विधायक गोगी एक समारोह में हिस्सा लेकर घर लौटे थे और अपने कमरे में भोजन कर रहे थे.

आप विधायक की गोली लगने से मौत, पत्नी बोली घर के पूल के पास गिरे मिले
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Jan 2025 8:02 AM IST

लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मृत्यु हो गई. उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. विधायक गोगी एक समारोह में हिस्सा लेकर घर लौटे थे और अपने कमरे में भोजन कर रहे थे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी. उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी कमरे में पहुंचीं, तो उन्होंने गोगी को लहूलुहान हालत में पाया.

डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने आप विधायक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें मृत अवस्था में डीएमसी अस्पताल लाया गया था. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. यह घटना देर रात 12 बजे की है. घटना से पहले उन्होंने हर रोज की तरह रात में खाना खाया था. पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल और उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल डीएमसीएच में मौजूद हैं. आप विधायक की मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

गोगी की पत्नी सुखचैन कौर के अनुसार, गोगी देर शाम घर लौटे थे. वे बुड्ढा दरिया पर सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात करके आए थे और दिनभर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. घर पहुंचने के बाद उन्होंने खाना बनवाया. इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर घर में हड़कंप मच गया. जब उन्होंने देखा, तो गोगी पूल के पास खून से लथपथ पड़े थे. उन्होंने नौकर और सुरक्षाकर्मियों की मदद से गोगी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.

गुरप्रीत गोगी बस्सी कौन थे?

2022 में विधायक बनने से पहले, गोगी ने कम से कम दो बार एमसी पार्षद के रूप में कार्य किया था. वे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रहे थे, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. उन्होंने लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए दो बार के कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशू को हराया और विधायक बने.

गोगी की पत्नी, डॉ. सुखचैन कौर गोगी, ने भी नगर निगम चुनाव में हिस्सा लिया था, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह इंडी से हार गईं थीं. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान, गोगी अपनी पत्नी के साथ अपनी मां परवीन बस्सी द्वारा उपहार में दिए गए स्कूटर पर नामांकन दाखिल करने गए थे. वे उस स्कूटर को अपना "लकी मस्कट" मानते थे.

अगला लेख