'मेरा फेक एनकाउंटर हो जाएगा, इसलिए ...', AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा का दावा, फायरिंग में मेरा हाथ नहीं
कथित रेप के मामले में पंजाब के आप विधायक हरमत सिंह पठानमाजरा बुरी तरह से फंस गए हैं. हरियाणा पुलिस ने उनके खिलाफ फायरिंग मामले में FIR दर्ज कर ली है. आरोप है कि विवाद के दौरान विधायक ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. अब हरियाणा पुलिस पठानमाजरा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
पंजाब की राजनीति में इन दिनों आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमत सिंह पठानमाजरा सुर्खियों में हैं. इसकी वजह हरियाणा में हुई फायरिंग घटना है. पुलिस फायरिंग के पीछे उनका हाथ मानकर चल रही है. बताया जा रहा है कि विवाद के बीच विधायक ने गोली चलाई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची पुसिल और लोगों में हड़कंप मच गया. इसके तत्काल बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला सामने आते ही सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है. अब पठानमाजरा की गिरफ्तारी के लिए गैंगस्टर और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दरअसल, 1 सितंबर 2025 को पटियाला के सिविल लाइंस पुलिस थाने में जिरकपुर की महिला ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. पीड़ित महिला का आरोप है कि विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने उसे पत्नी बनाकर रखने का झांसा देकर बलात्कार किया. पुलिस ने महिलाओं के आरोपों के आधार पर (धारा 376), धोखाधड़ी (धारा 420) और धमकी (धारा 506) के आरोपों के तहत पठान माजरा के खिलाफ FIR दर्ज की है. शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि MLA ने स्वयं को तलाकशुदा घोषित कर विवाह किया था. बाद में यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी.
पठानमाजरा गिरफ्तारी के डर से फरार
इस मामले में मंगलवार यानी 2 सितंबर को हरियाणा के करनाल जिले के डबरी गांव में उनके रिश्तेदार के घर पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. उसी दौरान समर्थकों और ग्रामीणों द्वारा फायरिंग के जरिए एनकाउंटर जैसी स्थिति उत्पन्न की गई. विधायक के समर्थकों ने पत्थरबाजी भी की. इसका लाभ उठाकर विधायक पठानमाजरा दो एसयूवी में फरार हो गए, जिसमें से एक SUV (Fortuner) पुलिस ने कब्जे में ले ली और एक Scorpio में वह फरार हो गए. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ, क्योंकि एक SUV ने उसे कुचलने का प्रयास किया.
दिल्ली लॉबी के इशारे पर कार्रवाई
MLA हरमीत सिंह माजरा ने एक वीडियो जारी कर फेक एनकाउंटर का शिकार होने से बचने का हवाला देते हुए मौके से फरार होने की बात स्वीकार की है. विधायक पठानमाजरा ने पुलिस पर राजनीति प्रेरित होने की साजिश का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप लगाया कि AAP की “दिल्ली लॉबी” पंजाब में उन्हें निशाना बना रही है.
AGTF को सौंपी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी
पंजाब सरकार ने AGTF (Anti-Gangster Task Force) को MLA की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा भेजा, जिसमें DSP बिक्रमजीत सिंह बृर (Moosewala के कातिलों पर कार्यवाही में शामिल) नेतृत्व कर रहे हैं.
कार्रवाई को विरोधी दलों ने बताया कॉमेडी सर्कस
अब विपक्ष ने इस पूरे घटनाक्रम को AAP सरकार की राजनीतिक साजिश और विरोध-चुप कराने का प्रयास करार दिया. वहीं, कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने इस घटना को "कॉमेडी सर्कस" करार दिया है. उन्होंने कहा कि BJP ने “बदले की राजनीति” के तहत ये कार्रवाई करवाई है. AAP ने खुद इसे व्यक्तिगत मामला बताया और कहा कि कोई भी पार्टी के नियमों से ऊपर नहीं है.





