AAP मंत्री का गैंगस्टर प्रेम! कौन हैं बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत जिन्होंने लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी डॉन को कहा 'जी'?
AAP Leader Mohinder Bhagat: AAP बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को जी कहकर संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा भड़की हुई है. पार्टी ने कहा, पंजाब का माहौल खराब करने वालों को पंजाब सरकार सम्मान दे रही है.

AAP Leader Mohinder Bhagat: पंजाब में आम आदमी पार्टी इन दिनों विपक्षी के निशाने पर आ गई है. आप के मंत्री मोहिंदर भगत सिंह ने हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को 'जी' कहकर संबोधित किया. इसके बाद से ही सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने आप को निशाने पर लिया है और वार-पलटवार भी शुरू हो गया.
मंत्री मोहिंदर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लॉरेंस और भट्टी को जी कहकर संबोधित कर रहे हैं. वीडियो 7 अप्रैल का बताया जा रहा है. अब उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले के बाद आया है.
कौन है मोहिंदर भगत सिंह?
मोहिंदर भगत बीजेपी के पूर्व मंत्री चुन्नी लाल भगत के बेटे हैं. वह पंजाब के एक जाने-माने नेता हैं. वह जालंधर वेस्ट क्षेत्र से विधायक (MLA) हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) से 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में चुना गया था. मोहिंदर का जन्म जालंधर में हुआ था. इसलिए उनका इस इलाके से गहरा जुड़ाव है. राजनीति में आने से पहले वह समाजसेवा में सक्रिय थे, खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कामों में. वह अपने क्षेत्र के लोगों की भलाई और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रहे हैं. लोगों की जिंदगी बेहतर बनाना ही उनकी राजनीति की सबसे बड़ी प्रेरणा है.
क्या है मामला?
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक रील अपलोड की. जिसमें उसने कहा, धमाके की आवाज सुनाई दी या नहीं. अगर नहीं तो फिर से सुना देंगे. इसी रील में भट्टी ने मंत्री मोहिंदर भगत की वीडियो भी अटैच कर दी, जिसमें वह भट्टी और लॉरेंस को जी बोल रहे हैं. भट्टी ने यह भी कहा कि, देखो पंजाब सरकार के मंत्री हमें जी कहते बुलाते हैं. यह वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया और पंजाब में राजनीति शुरू हो गई.
भाजपा का हमला
इस मामले पर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आफ सरकार के मंत्री पंजाब का माहौल खराब करने वालो को सम्मान दे रहे हैं. उनके मंत्री के सुबह 11 बजे पता चला कि ग्रेनेड हमले के पीछे बिश्नोई व शहजाद भट्टी का हाथ है जबकि डीजीपी पंजाब ने शाम 5 बजे वही बात दोहराई. चुग ने कहा कि पंजाब सरकार को बताना चाहिए कि उनके पास कौन सा सोर्स था, जिससे उन्हें अटैक के पीछे किसका हाथ है.