Begin typing your search...

पंजाब के तरनतारन में पुलिस का एनकाउंटर, दो गैंगस्टर्स हुए घायल, पाकिस्तान में बनी पिस्तौल और गोलियां बरामद

Punjab Police: तरनतारन में सत्ता नौशेरा गिरोह और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) व तरनतारन पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गैंगस्टर महकप्रीत सिंह और जोवराज सिंह घायल हो गए.

पंजाब के तरनतारन में पुलिस का एनकाउंटर, दो गैंगस्टर्स हुए घायल, पाकिस्तान में बनी पिस्तौल और गोलियां बरामद
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 18 April 2025 9:44 AM IST

Punjab Police: तरनतारण में शुक्रवार 18 अप्रैल को सट्टा नौशहरा गिरोह और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) तथा तरनतारण पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो गैंगस्टर महकप्रीत सिंह और जोवराज सिंह घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया गया है कि गैंगस्टरों की ओर से पुलिस पर करीब सात गोलियां चलाई गईं. मौके से दो अत्याधुनिक हथियार (पाकिस्तान निर्मित पिस्टल और गोलियां) बरामद की गई हैं. एनकाउंटर का वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान तरनतारन सीमा पर बड़ी कामयाबी हासिल की. गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं में, बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी ड्रोन के साथ एक पिस्तौल बरामद की, जबकि उसी सीमा क्षेत्र से एक और ड्रोन भी जब्त किया गया.

पहले भी पकड़ा गया गैंगस्टर हैप्पी पासिया

पंजाब पुलिस थानों और चौकरियों पर ग्रेनेड हमलों का मुख्य आरोपी आंतकी हैप्पी पासिया पकड़ा गया है. उसे पुलिस ने अमेरिका में गिरफ्तार किया है. उसे इमीग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि हैप्पी का पकड़ा जाना पंजाब पुलिस और एनआईए के लिए बड़ी कामयाबी है. उसने पंजाब में 14 ग्रेनेड हमले किए थे. वह पाकिस्तान में रहते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी घटनाओं में शामिल था.

पांच का इनामी बदमाश

एनआईए ने हैप्पी की गिरफ्तारी पर 5 लाख का इनाम रखा था. वह तब चर्चा में आया, जब उसने चंडीगढ़ में एक पुलिस ऑफिसर के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था. उसने खुद सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट डाली थी. आरोपी ने राज्य में पिछले 4 महीने में 17 ग्रेनेड हमले को अंजान दिया. हर बार हमले के बाद इंटरनेट पर पोस्ट डालता था. अब भारत सरकार उसे वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण के प्रस्ताव अमेरिका को भेजने की तैयारी कर रही है.

कौन है हैप्पी पासिया?

हैप्पी पासिया अमृतसर के पासिया गांव का रहने वाला है. वह 10वीं पास है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह अक्सर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहता है. हैप्पी आतंकवादी हरविंदर सिंह का खास माना जाता है. आरोप है कि हैप्पी पहले नशे के आदी लोगों को अपना निशाना बनाता है और उन्हें पैसे का लालच देता है. ग्रेनेड हमले में पकड़े गए लोगों ने हैप्पी को लेकर यह खुलासा किया.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख