Begin typing your search...

कौन हैं मुरैना की नंदिनी अग्रवाल? 19 साल की उम्र में बनीं दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट

मध्य प्रदेश की नंनदनी पढ़ाई की शुरुआत से ही CA बनने का सपना देखा. जब बाकी बच्चे स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त होते हैं, नंदिनी ने महज 16 साल की उम्र में CA इंटरमीडिएट एग्जाम पास कर लिया और AIR 31 (ऑल इंडिया रैंक) हासिल की.

कौन हैं मुरैना की नंदिनी अग्रवाल? 19 साल की उम्र में बनीं दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट
X
( Image Source:  Instagram : ca_nandini19 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 May 2025 1:24 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जैसे छोटे शहर से आने वाली नंदिनी अग्रवाल ने वो कर दिखाया जो लाखों छात्र केवल सपना देखते हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की कठिन परीक्षा को महज़ 19 साल की उम्र में पास कर लिया और इतना ही नहीं, वो दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला सीए बन गईं. नंदिनी अग्रवाल, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 74,000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

साल 2021 में सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी. उनके सोशल मीडिया के मुताबिक, उन्हें इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी सम्मान मिला है. नंदिनी का जन्म 18 अक्टूबर 2001 को हुआ था. नंदिनी की कहानी हमें सिखाती है कि अगर लगन हो, तो उम्र कभी भी रुकावट नहीं बनती. उन्होंने दिखा दिया कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने देखे और पूरे किए जा सकते हैं.

CA फाइनल में फर्स्ट रैंक

उन्होंने पढ़ाई की शुरुआत से ही CA बनने का सपना देखा. जब बाकी बच्चे स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त होते हैं, नंदिनी ने महज 16 साल की उम्र में CA इंटरमीडिएट एग्जाम पास कर लिया और AIR 31 (ऑल इंडिया रैंक) हासिल की साल 2021 में, जब वो सिर्फ 19 साल, 8 महीने और 18 दिन की थीं, उन्होंने CA फाइनल एग्जाम में देश में फर्स्ट रैंक (AIR 1) हासिल किया. इसी के साथ उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया.

16 साल की उम्र में सीए इंटर एग्जाम

आज नंदिनी अग्रवाल कई जिम्मेदारियां निभा रही हैं. वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और दुनिया की कुछ बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं. उन्हें अलग-अलग मंचों पर अपनी सफलता की कहानी सुनाने के लिए बुलाया जाता है, साथ ही, वह एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं और सोशल मीडिया पर हजारों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने 19 साल की उम्र में सीए फाइनल एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) और 16 साल की उम्र में सीए इंटर एग्जाम में AIR 31 हासिल की थी, जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत PwC (प्राइसवाटरहाउस कूपर्स) में आर्टिकल ट्रेनी के रूप में की थी और अलग-अलग टीमों और वर्क कल्चर में काम करने का अनुभव लिया.

प्रोफेशनल अनुभव

नंदनी को ऑडिट, रिपोर्टिंग, टैक्स और फोरेंसिक ऑडिट जैसे कामों में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. नंदिनी सिर्फ एक टॉपर नहीं, बल्कि एक अनुभवी प्रोफेशनल भी हैं, PwC (PricewaterhouseCoopers) में आर्टिकल ट्रेनी के रूप में शुरुआत की, Boston Consulting Group (BCG) में डेढ़ साल तक एसोसिएट मैनेजमेंट कंसल्टेंट रहीं, G20 टीम का हिस्सा भी समेत वह वर्तमान में वह एक प्राइवेट इक्विटी एनालिस्ट के रूप में काम कर रही हैं.

MP news
अगला लेख