Begin typing your search...

करने चले थे पत्नी पर वशीकरण, अब जेल में बंद हो गया पति; आखिर कैसे तांत्रिक की ट्रिक हुई फेल

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें दो शख्स अपनी पत्नियों से इतना परेशान थे कि उन्हें वश में करने के लिए उन्हें तांत्रिक क्रिया का सहारा लेना. हालांकि पोल खुलने पर पत्नियां तो वश में नहीं हुईं लेकिन पतियों को अब जेल की हवा खानी पड़ रही है. इस मामले ने प्रसाशन समेत आम लोगों को भी हैरान कर दिया है.

करने चले थे पत्नी पर वशीकरण, अब जेल में बंद हो गया पति; आखिर कैसे तांत्रिक की ट्रिक हुई फेल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 May 2025 11:59 AM IST

आज के समय में पति पत्नियों के आपसी मतभेद इस स्तर पर बढ़ जाते हैं, जो कभी कभी संभाले नहीं संभालते. कभी-कभी बिगड़ते रिश्तों को सही करने के लिए कुछ तंत्र-मन्त्र का सहारा लेने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब दो शख्स के साथ जो अपनी पत्नियों के व्यवहार से इतना तंग आ चुके थे कि उन्हें अपने पत्नियों को काबू में करने के लिए ढोंगी तांत्रिक का सहारा लेना जो जिसकी बताई विद्या से वह जंगल में कुछ ऐसा करने पहुंचे जिसने न सिर्फ प्रासाशन को हैरान कर दिया बल्कि लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है.

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो पुरुषों ने अपनी पत्नियों को "वश में" करने के लिए तांत्रिक की सलाह पर मृत बाघिन के अंग चुरा लिए. इस मामले में वन विभाग की जांच के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 26 अप्रैल को सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के जंगल में एक मरी हुई बाघिन का शव मिला था. जांच में पता चला कि बाघिन की मौत नेचुरल थी, लेकिन उसके पंजे काटे गए थे, दांत उखाड़ लिए गए थे और खाल तक उतारी गई थी. वन विभाग ने इसे गंभीर वन्यजीव अपराध मानते हुए जांच शुरू की.

बाघ के पंजों और दांतों से तंत्र क्रिया

मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और वन विभाग ने पांच आरोपियों—राज कुमार, झाम सिंह, छबि लाल, रत्नेश पार्टे और मनीष उइकेको हिरासत में लिया. पूछताछ में राज कुमार और झाम सिंह ने जो कहानी बताई, उसने जांच अधिकारियों को भी हैरान कर दिया. आरोपियों ने बताया कि वे अपनी पत्नियों के व्यवहार से परेशान थे और उन्हें वश में करना चाहते थे. इसके लिए वे एक तांत्रिक के पास पहुंचे, जिसने सलाह दी कि बाघ के पंजों और दांतों से तंत्र क्रिया करने पर किसी भी विशेष व्यक्ति को वश में किया जा सकता है. तांत्रिक की बातों में आकर उन्होंने जंगल से मरी हुई बाघिन के पंजे काटे, दांत निकाले और बाद में खाल भी उतारने गए, इसी दौरान उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

मामला दर्ज

वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में तांत्रिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि इस तरह की आस्था और अंधविश्वास के चलते वन्यजीवों को भारी नुकसान हो रहा है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

MP news
अगला लेख