Begin typing your search...

ड्रिप और हाथ में सलाइन की बोतल लिए सड़क पर जाता दिखा मरीज, शिवपुरी में झोलाछाप डॉक्टर की ‘लापरवाही’, वायरल VIDEO ने मचाया हड़कंप

मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में एक मरीज हाथ में लगी ड्रिप और सलाइन की बोतल लेकर सड़क पर चलता नजर आ रहा है. यह दृश्य देखकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा कि आखिर किसी मरीज को इलाज के बीच इस हाल में कैसे छोड़ दिया गया? स्थानीय लोगों का दावा है कि मरीज का इलाज किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास चल रहा था, जिसने ड्रिप लगाकर उसे यूं ही बाहर भेज दिया.

ड्रिप और हाथ में सलाइन की बोतल लिए सड़क पर जाता दिखा मरीज, शिवपुरी में झोलाछाप डॉक्टर की ‘लापरवाही’, वायरल VIDEO ने मचाया हड़कंप
X
( Image Source:  X-@Anurag_Dwary )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 31 Oct 2025 2:11 PM IST

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. वीडियो में एक मरीज हाथ में सलाइन बोतल लटकाए बाजार में घूमता नजर आ रहा है.

यह मामला शिवपुरी के सिरसौद गांव का बताया जा रहा है, जहां लोगों ने मरीज को हाथ में लगी ड्रिप के साथ सड़क पर बेखबर चलते देखा. कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

डॉक्टर पर शक

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह मरीज किसी ‘झोलाछाप’ डॉक्टर से इलाज करा रहा था. डॉक्टर ने उसकी बांह में ड्रिप चढ़ाई और फिर उसे वहीं छोड़कर गायब हो गया. मरीज भ्रमित हालत में इलाज अधूरा छोड़कर बाहर निकल आया और बाजार तक पहुंच गया. लोगों ने जब उसे देखा तो किसी ने वीडियो बना लिया. देखते ही देखते यह वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बन गया.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

जैसे ही यह मामला सामने आया, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल बिना जांच के कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन अगर यह बात सच पाई गई कि तो यह मामला गंभीर है. डॉक्टर ने यह भी साफ किया कि अगर यह घटना किसी निजी क्लिनिक से जुड़ी पाई गई, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिवपुरी में स्वास्थ्य तंत्र का हाल

शिवपुरी जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही यहां के जिला अस्पताल से एक नवजात बच्चे के चोरी होने की घटना ने भी लोगों को झकझोर दिया था. लगातार सामने आ रही घटनाएं बताती हैं कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं कितनी जर्जर हालत में हैं. यह घटना सिर्फ एक मरीज की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की बीमारी का लक्षण है, एक ऐसी व्यवस्था की, जो न तो इलाज दे पा रही है और न ही जिम्मेदारी निभा रही है.

MP news
अगला लेख