Begin typing your search...

गीता जयंती पर स्कूली बच्चों को लगवाए गए 'अल्लाह हू अकबर' नारे, पैरेंट्स ने काटा बवाल; प्रभारी प्राचार्य पर हुआ एक्शन

सिवनी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी में गीता जयंती महोत्सव के बाद हुए योग कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रतिक्षा मानगढ़े ने छात्रों से अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाए. जिसपर अब काफी विवाद खड़ा हो गया है. विश्व हिंदू परिषद ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.

गीता जयंती पर स्कूली बच्चों को लगवाए गए अल्लाह हू अकबर नारे, पैरेंट्स ने काटा बवाल; प्रभारी प्राचार्य पर हुआ एक्शन
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 4 Dec 2025 11:16 AM

सिवनी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी में गीता जयंती महोत्सव के बाद हुए योग कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य प्रतिक्षा मानगढ़े ने छात्रों से अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाए, जिसके बाद अभिभावकों और स्थानीय संगठनों में नाराजगी फैल गई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मामला सामने आते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और बुधवार को अरी थाना प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) तथा अन्य अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. बढ़ते विवाद और विरोध प्रदर्शनों के चलते प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा.

डीईओ ने प्राचार्य को पद से हटाया

जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रतिक्षा मानगढ़े को अरी हायर सेकंडरी स्कूल से हटाकर डीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.

बच्चों और अभिभावकों ने जताई नाराजगी

बताया गया कि छात्रों ने घर जाकर अभिभावकों को धार्मिक नारे लगाने की जानकारी दी, जिसके बाद अभिभावक स्कूल के गेट के सामने इकट्ठा होकर प्राचार्य को पद से हटाने और निलंबन की मांग करने लगे.

प्रदर्शन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तो गुस्साए अभिभावकों और प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ भी नारेबाजी की. बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर भीड़ शांत हुई और प्रदर्शन समाप्त किया गया.

विद्यालय में नए प्रभारी शिक्षक की नियुक्ति

स्थिति को सामान्य करने के उद्देश्य से डीईओ ने वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पटले को स्कूल का नया प्रभारी नियुक्त कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

प्रभारी प्राचार्य प्रतिक्षा मानगढ़े ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर सफाई दी है. उनका कहना है कि उन्होंने किसी विशेष धर्म का पक्ष लेने या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रखा था.

MP news
अगला लेख