एक धार्मिक पोस्ट और सड़कों पर उतरा बुरहानपुर, भीड़ ने घेरा थाना, आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस घटना के बाद एसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि शहर में शांति भंग करने वाले लोगों पर एक्शन लिया जाएगा. साथ ही, स्थानीय लोगों से कहा कि ऐसी अफवाहों को गंभीरता से न लें. साथ ही, इस तरह की भड़काऊ पोस्ट को शेयर करने से बचें.

रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में होली के दौरान यूपी में बवाल हुआ था. अब मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक खबर सामने आई है, जहां मंगलवार रात एक पोस्ट ने हंगामा मचा दिया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक धार्मिक कमेंट को लेकर विशेष वर्ग के लोग सड़कों पर उतर पड़े. इसके बाद सभी लोग थाने में जमा हो गए. जहां पुलिस ने भीड़ को शांत कराया. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस से आरोपी को पकड़ने की मांग की. बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही, उससे पूछताछ जारी है और पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है. शहर में शांति बनाए रखने के लिए जगह पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है.
बाजार किया बंद
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को कंट्रोल किया. सड़क पर चारों तरफ केवल लोग ही लोग नजर आ रहे थे. भारी संख्या में पुलिस तैनात हुई. वहीं, लोगों की सुरक्षा के लिए तुरंत दुकानें भी बंद करा दी गई.
लोगों से की अपील
इस घटना के बाद एसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि शहर में शांति भंग करने वाले लोगों पर एक्शन लिया जाएगा. साथ ही, स्थानीय लोगों से कहा कि ऐसी अफवाहों को गंभीरता से न लें. साथ ही, इस तरह की भड़काऊ पोस्ट को शेयर करने से बचें.