लाल साड़ी और बोतल में लाल पानी! जबलपुर में सड़क पर काला जादू करती नजर आई महिला
Jabalpur Viral Video: हाल ही में जबलपुर दीनदयाल चौक पर एक महिला कालू जादू करते हुए नजर आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई दिखाई दे रही है. वह काफी देर तक पूजा-पाठ करती है. बीच-बीच में वह हाथ जोड़ती दिखाई देती है. फिर हाथ को घुमाने लगती है.

Jabalpur Viral Video: देश में बहुत-सी जगह स्थित है, जहां आज भी तंत्र-मंत्र और काला जादू देखने को मिलता है. गांव-देहात वाले इलाकों में कुछ लोग अभी भी इन सब बातों पर विश्वास करते हैं. अब मध्य प्रदेश के जबलपुर से सड़क पर काला जादू करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जबलपुर की सड़क पर महिला तंत्र-मंत्र करते नजर आ रही है. लोग उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बता रहे हैं. पुलिस ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. यह वीडियो दीनदयाल चौक का बताया जा रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में महिला ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई दिखाई दे रही है. वह काफी देर तक पूजा-पाठ करती है. बीच-बीच में वह हाथ जोड़ती दिखाई देती है. फिर हाथ को घुमाने लगती है. महिला के हाथ में बोतल दिखाई देती है, जिसमें लाल कलर का पानी भरा हुआ है. किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब इस पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.
पुलिस ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. जबलपुर में ऐसी घटना पहले भी सामने आई है. इससे पहले मदन महल थाना क्षेत्र में एक महिला का ऐसा ही वीडियो सामने आया था. वो भी सड़क पर पूजा कर रही थी. पुलिस ने कहा कि पर ताजा वीडियो में महिला की पहचान कर उसकी काउंसलिंग कराएंगे. अगर वह मानसिक रूप से बीमार हुई तो उसका इलाज भी कराया जाएगा.
प्रशासन ने की लोगों से अपील
पुलिस प्रशासन ने स्थानीय जनता से अपील की कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. इस तरह की घटना के बारे में पता चलता है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें. साथ ही अंधविश्वास से दूर रहें. इस घटना के सामने आते हैं, इलाके में लोग डरे हुए हैं. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
भगवान चलाते हैं दुकान?
जबलपुर में एक और अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यहां पर एक लड्डू की दुकान है, जिसे भगवान चलाते हैं. इसके मालिक से दुकान को सच में भगवान भरोसे छोड़ दिया है. इसमें न दुकानदार, न काम करने का वाला कोई कर्मचारी दिखता है. ग्राहक अपनी जरूर के हिसाब के सामान लेते हैं और पैसे रखकर चले जाते हैं.