कर्नाटक के राज्यपाल के परिवार पर लगा दहेज और मारपीट का आरोप, घर की बहू को दी जान से मारने की धमकी!
आलोट के पूर्व भाजपा विधायक जितेंद्र गेहलोत की पुत्रवधू और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत की पौत्रवधू दिव्या गहलोत ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उज्जैन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मंगलवार को एसपी कार्यालय में पहुंचे एक मामले ने राजनीतिक गलियारों से लेकर प्रशासनिक हलकों तक हलचल मचा दी. आलोट के पूर्व भाजपा विधायक जितेंद्र गेहलोत की पुत्रवधू और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत की पौत्रवधू दिव्या गहलोत ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दिव्या ने शिकायत में दावा किया कि बीते कई सालों से उनका मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामला उज्जैन पुलिस को अग्रिम जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं, ससुराल पक्ष ने अपनी ओर से आरोपों को नकारते हुए कहा है कि समय आने पर सभी सबूत पेश किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :गलती से शेयर मत कर देना 19 मिनट 34 सेकेंड का अश्लील वायरल Video, नहीं तो हो सकती है जेल
दहेज मांग, मारपीट और धमकियों के आरोप
दिव्या गहलोत के मुताबिक, उनके पति देवेंद्र गेहलोत, ससुर जितेंद्र गेहलोत, देवर विशाल गेहलोत और दादी सास अनिता (पत्नी थावरचंद गेहलोत) उन पर लगातार दहेज के लिए दबाव बनाते रहे. दिव्या के अनुसार* उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई, कई बार घर से निकाल दिया गया, गाली-गलौच व मारपीट की घटनाएं हुईं और जान से मारने की धमकियां दी गईं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी चार वर्षीय बेटी को भी दबाव बनाने के लिए उनसे छीन लिया गया और उन्हें बेटी से मिलने तक नहीं दिया जा रहा.
शादी के समय स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी छिपाने का दावा
दिव्या ने शिकायत में कहा कि उनकी शादी 29 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रतलाम में हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी से पहले पति की शराब की लत और अन्य समस्याओं की जानकारी छिपाई गई.
छत से धक्का देने का आरोप
शिकायत में यह भी दर्ज है कि 26 जनवरी 2025 की रात पति ने नशे में धुत होकर मारपीट की और उन्हें छत से धक्का दे दिया. नीचे गिरने से उनकी कमर और रीढ़ में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. दिव्या का कहना है कि इलाज का खर्च भी उनके पिता से वसूलने के लिए दबाव बनाया गया.





