Begin typing your search...

नदी में गिराई कार, फिर मरने की एक्टिंग! राजगढ़ में लोन चुकाने से बचने के लिए BJP नेता के बेटे ने बनाई फिल्मी स्क्रिप्ट, जानें पूरा मामला

Rajgarh News: राजगढ़ में बीजेपी नेता के बेटे ने लोन भरने से बचने के लिए खुद को मृत बताने के लिए स्क्रिप्ट लिखी. लेकिन बाद में पुलिस ने भंडाफोड़ किया. भाजपा नेता की सीडीआर रिपोर्ट की जांच की, जिसमें पता चला कि विशाल पर 1 करोड़ रुपये का लोन था. इन पैसो से उसने एक मकान खरीदा था.

नदी में गिराई कार, फिर मरने की एक्टिंग! राजगढ़ में लोन चुकाने से बचने के लिए BJP नेता के बेटे ने बनाई फिल्मी स्क्रिप्ट, जानें पूरा मामला
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 18 Sept 2025 10:01 AM

Rajgarh News: मध्य प्रदेश में कर्ज लेकर फिल्म अंदाज में छिपने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल राजगढ़ में एक शख्स लोन भरने से खुद को मृत बताने के लिए स्क्रिप्ट लिखी. उसने अपनी कार को कालीसिंग नदी के पुल में गिरा दिया, जिससे लोगों को लगे की वह मर गया.

कर्ज से भागने वाला यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बीजेपी नेता का बेटा है. कार नदी में गिरने की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया कि सभी परेशान हो गए कि कार सवार लड़का कहां गया. एक हफ्ते के बाद SDRF की चार टीमों ने नदी में जाकर जांच शुरू की और को खुलासा हुआ उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

लोन से बचने का तरीका

5 सितंबर को पुलिस को सारंगपुर की कालीसिंध नदी के पुल से एक कार गिरने की सूचना मिली. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. कार मालिक सडावत निवासी बीजेपी नेता व जनपद सदस्य महेश सोनी के बेटे विशाल सोनी है. पुलिस की जांच में पता चला कि विशाल किसी काम से रात को सारंगपुर आया था, लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजन ने तलाश शुरू कर दी.

मौके पर पहुंची मंत्री

भाजपा नेता के बेटे के लापता होने की खबर से सब परेशान हो गए. एमपी के कौशल एवं तकनीकी राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि हम आपके बेटे की तलाशी करवाएंगे. नगरपालिका से लेकर एसडीआरएफ की टीमों ने तलाश शुरू कर दी. लेकिन विशाल अब तक नहीं मिला.

पुलिस ने उठाया राज से पर्दा

पुलिस को विशाल और उसके परिवार पर शक हुआ. पुलिस ने तलाशी अभियान को रुकवा दिया और अलग एंगल से जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और भाजपा नेता की सीडीआर रिपोर्ट की जांच की, जिसमें पता चला कि विशाल पर 1 करोड़ रुपये का लोन था. इन पैसो से उसने एक मकान खरीदा था.

विशाल ने पुलिस से कहा कि आप हमें दो दिन का समय दो हम बेटे की तलाश कर रहे हैं. रिश्तेदार से पूछेंगे कहीं वहां तो नहीं गया. फिर पता चला कि विशाल महाराष्ट्र से लापता हुआ था एक मामला भी दर्ज है. सारंगपुर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि विशाल ने एक मनगढ़ंत कहानी गढ़ी हुई थी. उसने दावा किया कि किसी ने उसका अपहरण कर जंगल में रखा था, लेकिन बाद में विशाल ने यह स्वीकार किया कि उसने यह सब अपने कर्जदारों से कुछ वक्त आराम से रहने के लिए किया था.

MP news
अगला लेख