सिर्फ 8 मिनट और 14 करोड़ की लूट, जबलपुर में दिनदहाड़े बैंक खाली कर गए बदमाश; स्टाफ पर क्यों उठ रहे सवाल?
Jabalpur Bank Robbery: जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र स्थित ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में 14 करोड़ रुपये की लूटपाट का मामला सामने आया है. बंदूक दिखाकर बदमाश कैश, सोना-चांदी सब लेकर सिर्फ 8 मिनट के अंदर फरार हो गए. बैंक के मेन गेट पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था और चैनल गेट भी नहीं लगे थे.

Jabalpur Bank Robbery: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दिनदहाड़े बैंक से 10 करोड़ रुपये लूटने की घटना ने सबको चौंका दिया. भारी सिक्योरिटी के बीच बदमाश बैंक में जमा ग्राहकों के पैसे लूट के फरार हो गए और कोई कुछ नहीं कर पाया. सिहोरा क्षेत्र स्थित ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार सुबह करीब 9 बजे तीन हथियारबंद बदमाशों ने सिर्फ 8 मिनट में लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने बैंक से करीब 10 से 15 किलोग्राम सोना और 5 से 6 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए. पुलिस की जांच में पता चला कि करीब 14 करोड़ रुपये लूटे गए हैं. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से आरोपियों की पहचान की जा रही है.
कैसे की 14 करोड़ की रॉबरी?
बैंक कर्मचारी रोज की तरह अपने काम पर पहुंचे और काम करना शुरू कर दिया. अचानक बाइक सवार 3 लोग आए और बैंक में जबरन घुसने लगे. बैंक के मेन गेट पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था और चैनल गेट भी नहीं लगे थे. बदमाशों ने एक-एक कर प्रवेश किया और अंदर घुसते ही देसी कट्टे निकालकर कर्मचारियों को धमकाया कि अगर किसी ने शोर मचाया या पुलिस को सूचना दी तो उसे गोली मार देंगे. हालांकि
बैंक मैनेजर ने अलार्म सिस्टम एक्टिव कर दिया, लेकिन बदमाशों के दबाव में गोल्ड स्टोरेज का एक्सेस उन्हें देना पड़ा. बदमाशों ने कुछ ही मिनटों में तिजोरी से सोना और कैश लिया और ठीक 9:08 बजे फरार हो गए.
कहां हुई लापरवाही?
इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, बैंक में न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात था, न ही कोई गेट बंद किया गया था. इसी वजह से बदमाश बिना किसी रुकावट के अंदर घुस पाए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी संपत उपाध्याय फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अब बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
बदमाश हेलमेट और मास्क पहनकर आए थे ताकि उनकी पहचान न हो सके. डॉग स्क्वॉड भी तैनात किया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस लूट में कोई बैंक का स्टाफ तो शामिल नहीं. क्यों गेट पर कोई सिक्योरिटी गार्ड न होना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. पुलिस ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.