पहले डंडों से पीटा फिर पत्थर से कुचला प्राइवेट पार्ट! इंदौर में युवती ने परिवार के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट
Indore News: इंदौर के मोरोद गांव में एक महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. मृतक संजय यादव यूपी के जालौन स्थित ग्राम काठी का रहने वाला था. उसकी चाची लक्ष्मी बाई बहादुर यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने अपने पिता, भाई और भतीजे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. यह मामला मोरोद गांव का बताया जा रहा है.
युवती ने अपने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया था. जब वह मिलने पहुंचा तो तीनों आरोपियों ने उसे डंडों से खूब मारा. फिर पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला. उसके प्राइवेट पार्ट पर भी पत्थर से हमला किया गया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है मामला?
इस मामले को लेकर तेजाजी नगर पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं. युवक की हत्या के आरोप में युवती समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि मृतक संजय यादव यूपी के जालौन स्थित ग्राम काठी का रहने वाला था. उसकी चाची लक्ष्मी बाई बहादुर यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
संजय अपने चाची के साथ मोरोद गांव के ग्वाला कॉलोनी में रहता था. पुलिस ने मोबाइल कॉल, डिटेल और लोकेशन के आधार पर शिकायत दर्ज की. फिर शनिवार शाम को प्रेमिका अर्चना यादव, मुन्नालाल यादव, रोहित यादव और शुभम उर्फ बाबू यादव को गिरफ्तार किया.
5 साल से था रिश्ता
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक संजय और अर्चना पिछले 5 साल से एक-दूसरे को जानते थे. इसके कारण उसका पति अनूप यादव अक्सर उसे मारता-पीटता था. अर्चना के परिवार वालों ने रास्ते से संजय को हटाने के लिए साजिश रची. अर्चना से जबरदस्ती फोन करके संजय को बुलाया और हत्या कर दी.
ट्रेन से लापता हुई युवती
हाल ही में इंदौर के 29 साल की अर्चना ने ट्रेन लापता हो गई. वह सिविल जज की तैयारी कर रही है. रेलवे पुलिस ने बताया कि युवती इंदौर से रवाना हुई और भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंची. बाद में वह ट्रेन में दिखाई नहीं दी. उसका बैग उमरिया स्टेशन पर मिला. लापता युवती को पुलिस ने ढूंढना शुरू किया. वह 7 अगस्त को अपने भाई को राखी बांधने के लिए घर से निकली थी, लेकिन अचानक गायब हो गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.