महिला के पेट से निकले सांप के 3 बच्चे, दावे ने उड़ाए होश, असलियत जान नहीं होगा भरोसा
सोचिए क्या कोई महिला सांप को जन्म दे सकती है? लेकिन ऐसा हुआ है. मध्यप्रदेश से एक मामला सामने आया है, जहां महिला का कहना है कि उसने एक नहीं 3-3 सांप के बच्चों को पैदा किया है. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इस बात की सच्चाई सामने आई.

छतरपुर जिले से आई है ऐसी खबर, जिसे सुनकर आप कहेंगे कि ऐसा भी होता है क्या? एक महिला ने दावा किया है कि उसने अपने पेट से सांप के तीन बच्चे जन्मे हैं! जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं इंसानी बच्चे नहीं, बल्कि 'नाग के नन्हे स्वरूप'! जैसे ही ये खबर फैली, गांव में भगदड़ मच गई.
लोग कौतूहल में घरों से निकल पड़े और डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सच का पर्दा उठाया.रिंकी नाम की महिला ने यह दावा किया है, जिसे पचाना बिल्कुल मुमकिन नहीं है. अब मेडिकल रिपोर्ट ने जो राज खोला है.
3 साप के बच्चों को दिया जन्म
रिंकी ने बताया कि उसे अचानक पेट में तेज़ और तेज़ होता गया दर्द महसूस हुआ. जब दर्द बेहद बढ़ गया, तो उसके शरीर से कुछ अजीब निकलने लगा. उसका दावा था कि उसने तीन छोटे-छोटे सांप जैसे जीवों को जन्म दिया है. इनमें से एक मृत जीव को उसने घर के अंदर एक प्लास्टिक के तसले से ढंककर छुपा कर रखा था. जब आसपास के लोगों ने उसे दिखाने को कहा, तो रिंकी ने डराते हुए कहा जो भी इन्हें देखेगा, उसकी मौत हो जाएगी.
लेकिन गांववालों ने उसकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. कुछ लोगों ने तसला हटाकर झांका, कुछ ने करीब से देखा और कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर रिकॉर्डिंग भी कर ली.
महिला को ले जाया गया अस्पताल
रिंकी की बातों और उसके अजीबोगरीब बर्ताव से उसके घरवाले बुरी तरह घबरा गए. उन्हें शक हुआ कि कुछ ठीक नहीं है, इसलिए वे उसे तुरंत राजनगर के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां पहुंचने के बाद भी रिंकी अपने दावे पर कायम रही. डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच की और उसका इलाज शुरू किया, लेकिन मामला साधारण नहीं लग रहा था. इसलिए उन्होंने रिंकी को आगे की जांच के लिए छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
'ये सांप नहीं, खून के थक्के हैं'
इस अजीब मामले पर BMO डॉक्टर अवधेश चतुर्वेदी ने साफ कहा कि 'किसी महिला के द्वारा सांप जैसे जीवों को जन्म देना वैज्ञानिक या जैविक तौर पर संभव नहीं है.'डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि रिंकी को हाल ही में पीरियड्स हुए थे. उस दौरान उसके शरीर में बड़े-बड़े खून के थक्के (ब्लड क्लॉट्स) जम गए थे, जो अब शरीर से बाहर निकले. इन्हीं थक्कों को महिला और गांव के लोग गलती से सांप जैसे जीव समझ बैठे. फिलहाल रिंकी को अल्ट्रासाउंड और पूरी जांच के लिए छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति स्थिर है, लेकिन पेट में दर्द बना हुआ है और उसका इलाज जारी है.