Begin typing your search...

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम निकली मास्टरमाइंड, 790 पन्नों की चार्जशीट हुई दाखिल, SIT ने खोले काले राज़

राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया था, अब उसकी गुत्थियां खुलनी शुरू हो गई हैं. इस हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि राजा की पत्नी सोनम ही पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड थी.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम निकली मास्टरमाइंड, 790 पन्नों की चार्जशीट हुई दाखिल, SIT ने खोले काले राज़
X
( Image Source:  Instagram- @raja_raghuvanshii )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Sept 2025 10:40 AM IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराध की पटकथा सिर्फ गैंगस्टर ही नहीं, बल्कि घर के भीतर से भी लिखी जा सकती है. पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि इस सनसनीखेज केस की असली मास्टरमाइंड कोई बाहरी शख्स नहीं, बल्कि राजा की पत्नी सोनम ही है.

SIT ने महीनों की पड़ताल और सबूतों की जटिल जांच के बाद अदालत में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें सोनम के अलावा उसके कथित प्रेमी राज समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं.

चार्जशीट में सोनम को बताया मुख्य आरोपी

सोहरा सब डिविजन के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कुल पांच नाम शामिल किए गए हैं. इनमें सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान पर हत्या का आरोप है. जांचकर्ताओं ने साफ कहा है कि इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड सोनम ही थी.

सप्लीमेंट्री चार्जशीट की तैयारी

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सईम ने बताया है कि 'अभी जांच अधूरी है. जैसे-जैसे फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आएगी, तीन और आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की जाएगी.' इनमें प्रॉपर्टी डीलर सीलोम जेम्स, मकान मालिक लेकेंद्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर अहीरबार शामिल हैं. तीनों पर सबूत छिपाने और मिटाने का आरोप था. हालांकि उन्हें फिलहाल जमानत मिल चुकी है.

कानूनी धाराओं का शिकंजा

SIT ने पांच मुख्य आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (I) हत्या, 238 (a) सबूत नष्ट करने और 61 (2) आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया है. इन धाराओं के तहत दोष साबित होने पर सख्त सजा का प्रावधान है. सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की अगली सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं.

शादी से हनीमून तक साजिश की डोर

11 मई को धूमधाम से हुई शादी के सिर्फ बारह दिन बाद राजा की हत्या कर दी गई. पुलिस की मानें तो सोनम इस रिश्ते से खुश नहीं थी क्योंकि उसका दिल पहले से राज कुशवाहा पर आया हुआ था. राज परिवार के फर्नीचर बिजनेस में बतौर अकाउंटेंट काम करता था और सोनम उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी. शादी के बाद हनीमून का बहाना सोनम की प्लानिंग का हिस्सा था, जहां 23 मई को राजा को मौत के घाट उतार दिया गया.

MP news
अगला लेख