Begin typing your search...

आदिवासी हिंदू नहीं... उमंग सिंघार के बयान से MP में BJP VS Congress, जानें उनके बारे में

Umang Singhar: छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं होते. कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा नेता और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस गलती के लिए कांग्रेस नेताओं को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

आदिवासी हिंदू नहीं... उमंग सिंघार के बयान से MP में BJP VS Congress, जानें उनके बारे में
X
( Image Source:  @MrDemocratic_ )

Umang Singhar: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने आदिवासियों को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद प्रदेश में हंगामा शुरू हो गया है. भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. दरअसल हाल ही में सिंघार ने कहा कि 'आदिवासी हिंदू नहीं' इसकी को लेकर सियासत तेज हो गई है.

हाल ही में उमंग सिंघार छिंदवाड़ा में आयोजित एक आदिवासी विकास परिषद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भी को संबोधित किया, लेकिन भाषण देने के चक्कर में जुबान फिसल गई उस पर ध्यान नहीं दे पाए.

आदिवासी को लेकर टिप्पणी

सिंघार ने कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं. वह कहते हैं कि मैं गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं. मैं यह बात कई सालों से कह रहा हूं. नेता ने कहा कि शबरी जिसने भगवान राम को झूठे बेर खिलाए थे, वह भी आदिवासी थी.

भाजपा ने किया हमला

कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा नेता और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हमेशा हिंदुओं और हिंदुत्व के खिलाफ काम करती है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. अगर वे हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं तो जनता माफ नहीं करेगी. इस गलती के लिए कांग्रेस नेताओं को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी बांटना चाहती हैं- सिंघार

भाजपा के रिएक्शन पर सिंघार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, भाजपा व आरएसएस आदिवासी पहचान को हिंदू धर्म के अंदर समेटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, इस देश के मूल निवासी आदिवासी हैं. फिर भाजपा और आरएसएस हमें प्रकृति पूजक होने से क्यों रोकना चाहते हैं? हम किसी धर्म का अनादर नहीं करते, मैं भी हिंदू धर्म का सम्मान करता हूं, लेकिन जब आदिवासियों की बात आती है, तो भाजपा अपना एजेंडा थोपना चाहती है.

सिंघार ने साफ किया कि उनके बयान से किसी धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है. हम किसी धर्म का अनादर नहीं करते, लेकिन हमारी परंपरा, संस्कृति और धरोहर को मान्यता मिलनी चाहिए. चाहे सत्ता में कोई भी पार्टी हो, आदिवासियों को सम्मान मिलना जरूरी है.

कौन हैं उमंग सिंघार?

उमंग सिंघार भिल समुदाय से आते हैं. वह चार बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2008 से गंधवानी विधान सभा क्षेत्र से लगातार चुनाव जीतकर जनता का विश्वास प्राप्त किया है. वर्ष 2019-20 में वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के शासन में वन और पर्यावरण मंत्री भी रहे थे. उनका आदिवासी समुदाय पर खास प्रभाव है. यह समुदाय राज्य की कुल आदिवासी आबादी का 39 प्रतिशत है. 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य में 1.53 करोड़ से अधिक आदिवासी रहते हैं, जो कुल आबादी का लगभग 21 प्रतिशत हैं.

MP newsकांग्रेस
अगला लेख