Begin typing your search...

Raja Raghuvanshi हत्याकांड पर बनेगी 'Honeymoon In Shillong' फिल्म, अब लोग देखेंगे Sonam की करतूत; जानें कहां होगी शूटिंग

Sonam-Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के सोनम के मृतक पति यानी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनने वाली है, जिसका टाइल 'हनीमून इन शिलॉग' रखा गया है. डायरेक्टर एस.पी. निंबावत ने ANI से बात करते हुए फिल्म 'Honeymoon In Shillong' के बारे में जानकारी दी है.

Raja Raghuvanshi हत्याकांड पर बनेगी Honeymoon In Shillong फिल्म, अब लोग देखेंगे Sonam की करतूत; जानें कहां होगी शूटिंग
X
( Image Source:  @jyotiTpandey05 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 30 July 2025 11:55 AM

Sonam-Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी केस कई महीने हो गए है, लेकिन आज भी इस घटना को याद करके दिल पसीज जाता है. सोनम और राजा हनीमून पर मेघालय गए और वहां राजा की हत्या कर दी गई. सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस पति का मर्डर करवाया. अब इस घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है.

राजा रघुवंशी की हत्या सिर्फ उसके परिवार नहीं बल्कि देश भर के लिए एक हाई प्रोफाइल केस बन गया. घर से लेकर सोशल मीडिया तक इस मामले की चर्चा होने लगी. अब इस केस पर फिल्म बनने वाली है, जिसका पोस्टर भी सामने आया है. फिल्म में कलाकार कौन होंगे फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म

सोनम के मृतक पति यानी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनने वाली है, जिसका टाइल 'हनीमून इन शिलॉग' रखा गया है. इसे एस.पी. निंबावत डायरेक्ट करेंगे. वह मंगलवार 29 जुलाई को इंदौर पहुंचे और राजा के घर वालों से मुलाकात की. परिवार ने फिल्म बनाने की मंजूरी दे दी. अब जल्द ही सब कुछ फाइल करके शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

फिल्म में राजा की शादी, हनीमून की घटना और हत्या को कैसे अंजाम दिया गया. इन सबके बारे में दिखाया जाएगा. साथ ही फिल्म में सोनम रघुवंशी की हर एक मूवमेंट को फिल्माने की कोशिश की जाएगी. उसने कैसे प्रेमी के साथ मिलकर राजा को मारने की प्लानिंग की. फिल्म का पोस्टर भी सामने आ गया है.

एस.पी. निंबावत का बयान

डायरेक्टर एस.पी. निंबावत ने ANI से बात करते हुए फिल्म 'Honeymoon In Shillong' के बारे में जानकारी दी है. निम्बावत ने बताया कि यह एक मर्डर मिस्ट्री होगी. उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म अच्छी हो और इसमें प्रतिभाशाली बॉलीवुड कलाकार भूमिकाओं में नजर आएं. शूटिंग का ज्यादा हिस्सा इंदौर में किया जाएगा, जबकि बाकी दृश्य शिलॉन्ग में, वास्तविक घटनास्थलों पर फिल्माए जाएंगे.

फिल्म के बारे में आगे बताते हुए एस.पी. निम्बावत ने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है बल्कि विश्वासघात और अपराध का सच उजागर करना भी है, जिससे समाज में ऐसी घटनाओं की निंदा और रोशनी हो सके. उन्होंने कहा कि कहानी को राजा की परिजनों ने मंजूरी दे दी है और फिल्म में भावुकता व सच्चाई का संतुलन रखा जाएगा.

क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?

इंदौर 29 कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई 2025 को सोनम रघुवंशी से शादी हुई थी. 20 मई को कपल मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए थे. राजा 23 मई 2025 को वे चेरापूंजी के पास सोहरा स्थित होमस्टे से ट्रेकिंग के बाद लापता हो गए. फिर 2 जून को वेई सावडोंग जलप्रपात के पास फंसे एक गॉर्ज में राजा का शव मिला. सोनम को 9 जून 2025 को यूपी के ग़ाजीपुर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन ठेकेदार हत्यारों (अकाश, अनन्द, विशाल) ने मिलकर योजना बनाकर की.

MP news
अगला लेख