मंदसौर में महिला का कट्टे की नोक पर अपहरण, वजह जान चौंक जाएंगे आप; पुलिस ने महज 2 घंटे में मामले का किया पर्दाफाश-VIDEO
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गरबा प्रैक्टिस के दौरान सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब कुछ लोगों ने एक महिला को कट्टे की नोक पर अगवा कर लिया. घटना के पीछे लव ट्रायंगल का एंगल निकलकर सामने आया है. पुलिस ने महज 2 घंटे में मामला का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

Mandsaur kidnapping viral video: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के खानपुरा इलाके में स्थित भावसार धर्मशाला के पास गरबा की प्रैक्टिस के समय एक महिला का कट्टे की नोक पर अपहरण कर लिया गया. घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई, जिसमें दो महिलाएं और चार पुरुष आरोपियों के रूप में शामिल बताए गए हैं.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला का अपहरण मायके और ससुराल के लोगों ने मिलकर किया है. मामले में ‘पति-पत्नी-और वो’ वाला एंगल भी उभर कर आ रहा है.
क्या है पूरा मामला?
गरबा प्रैक्टिस के दौरान धर्मशाला में मौजूद युवतियां और महिलाएं डांस प्रैक्टिस कर रही थीं. उसी समय अचानक आरोपियों ने हमला किया और कट्टे की नोंक दिखाकर महिला को घसीटकर बाहर ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बचाव की कोशिश करने वालों को धक्के दिए गए. यह पूरी घटना वहीं लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने महज 2 घंटे में महिला को किया बरामद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनोद मीना ने कई टीमों को सक्रिय किया और मात्र दो घंटे में युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. साथ ही, सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला शादीशुदा है. वह अपने पति को छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ रहने लगी है. मायके-ससुराल वालों ने इस कारण से मिलकर अपहरण की साजिश रची.
पुलिस का स्पष्टीकरण और आगे की कार्रवाई
एसपी विनोद मीना ने कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. अपहरण के पीछे की पूरी वजहों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.