तंत्र-मंत्र और प्यार का झांसा! मंदसौर में तांत्रिक मुबारक मंसूरी ने 40-50 हिंदू महिलाओं को बनाया शिकार, रेप और...
Mandsaur News: एमपी के मंदसौर में एक मुस्लिम तांत्रिक गांव की महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाकर उनसे रेप करने के आरोप में गिरफ्तार. वह हिंदू महिलाओं को लगातार निशाना बना रहा है. तांत्रिक के यहां जाने वाली महिलाओं के बारे में पता किया, तो इनकी संख्या 40-50 निकली.

Mandsaur News: मध्यप्रदेश में तंत्र-मंत्र का भयानक खेल खेला जा रहा है. भोली-भाली महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ हैवानियत की जा रही है. मंदसौर में एक तांत्रिक ने महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसका बसा-बसाया संसार उजाड़ दिया. तांत्रिक ने उसके पति को पागल कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदसौर में तांत्रिक लगातार हिंदू महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है. वह उन्हें धोखे से नशीला पदार्थ सुंघाता है और फिर उनसे रेप करता था. अब पुलिस ने तांत्रिक मुबारक मंसूरी को अरेस्ट कर लिया है. यह मामला गरोठ के बलौदा गांव का है. अब गांव वालों ने आरोपी के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
ये भी पढ़ें :हाईवे पर सेक्स कांड वाले धाकड़ नेता अब Viral Video मामले में किसे भेजेंगे मानहानि नोटिस?
क्या है मामला?
पुलिस को जांच के दौरान तांत्रिक के अड्डे से तंत्र-मंत्र और वशीकरण की किताबें, अश्लील साहित्य और यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयों के साथ कुछ बिना लेबल लगी मेडिसिन मिली हैं. आरोपी 15 दिनों से गांव में तंत्र-मंत्र कर रहा था. उसने फेक आईडी प्रूफ भी बनवाया था.
पीड़िता के परिवार ने बताया कि हमने मुश्किल से आवाज उठाई है. गांव में हमारे परिवार जैसी कम से कम 25-30 महिलाएं, युवतियां और लड़कियां हैं, लेकिन कोई अपना मुंह खौलने तैयार नहीं. वह उनके घर के पुरुष को पागल न कर दे इसके डर से सब सहन कर रही थीं.
कैसे हुआ खुलासा?
इस मामले के बारे में एक युवक ने बताया कि हमारा बड़ा परिवार है, चाचा, ताऊ सब एक साथ रहते हैं. हम पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. करीब 30 साल पहले गांव में एक मुस्लिम परिवार आकर बस गया. उनका ही लड़का है तांत्रिक मुबारिक मंसूरी, जब वो अपने माता-पिता के साथ गांव आया, तब उसकी उम्र आठ-दस साल रही होगी. अब उसकी उम्र करीब 34 साल है.
मंसूरी जादू-टोना और तंत्र-मंत्र करना शुरू कर दिया. पहले उसने सबका भरोसा जीता फिर गांव की महिलाओं से मिलना-जुलना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उसके पास दूसरी महिलाएं भी आने-जाने लगीं. 3-4 साल पहले मेरे बड़े भाई के सिर में कोई दिक्कत हुई, इलाज के बाद भी कुछ नहीं हुआ. भाभी ने भैया के इलाज के लिए तांत्रिक के पास जाना शुरू कर दिया. हम लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा था, लेकिन क्या करते.
भाभी को कब्जे में किया
युवक ने बताया कि भाभी कई घंटे तांत्रिक के यहां रहती थी. पूछने पर कहती थीं कि झाड़-फूंक होती है, इसलिए देर हो जाती है. तांत्रिक भाई को खिलाने के लिए उन्हें कोई दवाई देता था. भाभी ने कहा- तुम्हारा भाई पागल हो गया है.
कुछ महीने पहले पिताजी ने भाभी से पूछ लिया कि तुम उसे इतने दिन से दवा खिला रही हो, उससे तो हालत बिगड़ रही है। यह सुनकर भाभी बिगड़ गईं. कहने लगी कि भाई पागल हो गया है. अब ये ठीक नहीं होगा. हम लोगों को उनके हाव-भाव देखकर कई महीने से शक हो रहा था.
मोबाइल में मिली अश्लील फोटो
एक दिन महिला मोबाइल घर पर भूल गईं. परिवार ने मोबाइल चेक किया, तो उसमें तांत्रिक के साथ भाभी के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो थे. यह देख पैरों तले जमीन खिसक गई. लौटने पर भाभी से पूछा, तो उल्टा हम पर बिगड़ गईं. इसके बाद गांव वालों से चर्चा की. तांत्रिक के यहां जाने वाली महिलाओं के बारे में पता किया, तो इनकी संख्या 40-50 निकली. हिंदू संगठन ने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ा और विरोध-प्रदर्शन किया.