'अरे ये बिगड़ी औलाद है ऐसे नहीं सुधरने वाला... पाकिस्तान पर भड़के बाबा बागेश्वर | VIDEO
India-Pakistan Ceasefire: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कोई भी समझौता हो जाए, लेकिन पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करेगा. इसलिए घर में घुसकर मिसाइल दागने से बात नहीं बनने वाली. भारतीय सेना को पाकिस्तान के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई करनी होगी. क्योंकि उसे सीधी बात समझ नहीं आती. कहते हैं ना लातों के भूत बातों से नहीं मानते.

India-Pakistan Ceasefire: भारत और पकिस्तान के विवाद को रोकने के लिए सीजफायर समझौते पर सहमति बनी. इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और पंजाब के बॉर्डर में ड्रोन से हमले की कोशिश की. इस मामले पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान पर हमला किया और कहा, पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद है. साथ ही उसके हरकतों और कुत्ते की पूंछ भी कहा, जिसे कितना ही सीधा कर लो वो टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है. सोशल मीडिया उनका बयान चर्चा में बना हुआ है.
पाकिस्तान पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कोई भी समझौता हो जाए, लेकिन पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करेगा. इसलिए घर में घुसकर मिसाइल दागने से बात नहीं बनने वाली. POK को भारत में वापस लाने का सही कदम उठाना चाहिए. यह बिल्कुल सही वक्त है. उन्होंने कहा कि युद्ध किसी भी देश का समाधान नहीं हो सकता. इससे दोनों को ही नुकसान होता है.
बाबा बागेश्वर ने कहा, जब तीन दिन तक राम के विनय सागर नहीं माना तो भगवान राम को भी धनुष-बाण उठाना पड़ा. वहीं भगवान परशुराम, श्रीकृष्ण को चक्र उठाना पड़ा था. ऐसे ही भारतीय सेना को पाकिस्तान के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई करनी होगी. क्योंकि उसे सीधी बात समझ नहीं आती. कहते हैं ना लातों के भूत बातों से नहीं मानते.
राष्ट्र के लिए एकजुट होना जरूरी
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है, वह सीजफायर की अनदेखी करेगा. ऐसे में गांव और शहर में समितियां बनाकर सबको ट्रेनिंग लेनी होगी, आने वाले समय में युद्ध हुआ तो हम सब मिलकर लड़ सकें. उन्होंने कहा, राष्ट्र रहेगा तो धर्म रहेगा. इसलिए सबको पहले राष्ट्र के लिए एकजुट होकर लड़ना चाहिए. बाबा बागेश्वर ने कर्नल सोफिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, हमें उन पर गर्व है और रानी लक्ष्मीबाई से उनकी तुलना की.
भारत ने पाक को सिखाया सबक
22 अप्रैल को पहलगाम में आंतकी हमला हुआ, इस दौरान 26 लोग मारे गए. इनमें ज्यादात हिंदू थे, जो कि घूमने के मकसद थे पहलगाम गए थे. इस घटना के बाद देभ में गुस्सा देखने को मिला. भारत सरकार ने 6-7 मई की देर रात POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद दोनों के बीच युद्ध शुरू हो गया. हालांकि सीजफायर पर सहमति के बाद इस रुक गया.