Begin typing your search...

कार से नहीं हेलीकॉप्टर से दुल्हन की हुई विदाई, देखता रह गया पूरा गांव; VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक मामला सामने आया है. जहां ससुराल वालों ने बहू को उसके मायके से हेलीकॉप्टर पर ले गए. इसका वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही परिवार की भी खूब चर्चा हो रही है. ससुराल वालों का कहना है कि हम अपने साथ बहू नहीं बल्कि बेटी को लेकर जा रहे हैं.

कार से नहीं हेलीकॉप्टर से दुल्हन की हुई विदाई, देखता रह गया पूरा गांव; VIDEO वायरल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 19 Feb 2025 5:00 PM IST

मध्य-प्रदेश के छतरपुर जिले की इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कारण यहां रहने वाले एक व्यक्ति की शादी हुई. इस शादी को यादगार बनाने के लिए अनूठा तरीका निकाला गया जिसकी इस समय खूब चर्चा हो रही है. दरअसल शादी के बाद दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर पर हुई. दूल्हे ने इसके लिए खास इंतजाम किए थे. जिसकी इस समय काफी चर्चा हो रही है.

यह सुनने में किसी फिल्मी सीन से कम नहीं. लेकिन ससुराल वालों का ऐसा कहना है कि वो बहू को अपने साथ नहीं ले जा रहे बल्कि उनके साथ उनकी बेटी जा रही है. जिस दौरान हैलीपैड को गांव में लैंड करवाया गया उस दौरान आसपास गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए. इतना ही नहीं सिक्योरिटी के लिए पुलिसबल भी वहां मौजूद था.

एक ही समय में खुशी और दुख का एहसास

ससुराल वालों ने कुछ अलग हटकर किया. जिससे उनकी ये शादी यादगार हो गई. हिमांशी की विदाई जब हो रही थी उस समय उसके चेहरे पर खुशी और दुख के भाव एक साथ देखने मिले. खुशी इस तरह का खास ट्रीटमेंट मिलने के लिए और आंसू इसलिए क्योंकी मायके छोड़ ससुराल जाना था. हिमांशी के ससुराल वाले चाहते थे कि बहू का स्वागत भी उसी आदर और प्रेम के साथ होगा, जितना वे अपनी बेटी के साथ करते हैं.

दूल्हे ने ली हैलीकॉप्टर पर एंट्री

दरअसल शादी को यादगार बनाने के लिए ही खास इंतजाम किए गए थे. परिजनों ने विदाई के लिए खास तौर पर हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाई. सोमवार को शादी हुई जब मंगलवार को विदाई होनी थी तो पहले दुल्हे ने गांव में उसी हेलीकॉप्टर से एंट्री ली फिर उसके बाद गांव वाले भी सेल्फी और वीडियो बनाने मौके पर पहुंच गए. जहां तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा तो पूरा गांव दूल्हा दुल्हन के स्वागत में खड़ा मिला.

MP news
अगला लेख