Begin typing your search...

दुल्हन करती रही स्टेज पर इंतजार, घोड़े पर सवार दूल्हे को आया हार्ट अटैक, VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश में शादी की खुशियों को मातम में बदलते देर नहीं लगी, जब एक दूल्हे की घोड़े पर सवार होकर स्टेज तक पहुंचने से पहले मौत हो गई. प्रदीप जाट को हार्ट अटैक आया था, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दुल्हन करती रही स्टेज पर इंतजार, घोड़े पर सवार दूल्हे को आया हार्ट अटैक, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  x-Raajeev_Chopra )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Feb 2025 12:20 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि आजकल हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश से एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसमें एक दूल्हे की बारात के दौरान ही मौत हो गई. दरअसल मध्य प्रदेश के श्योपुर के रहने वाले 26 साल का शख्स जब घोड़ी पर बैठा, तो उसे दिल का दौरा पड़ा.

यह जानकारी एक ऑफिसर ने शनिवार को दी. यह घटना शुक्रवार रात श्योपुर शहर के जाट हॉस्टल में मैरिज वेन्यू पर हुई. जब दूल्हा घोड़े पर सवार होकर बारात के साथ शादी वाली जगह पर जा रहा था.

स्टेज तक नहीं पहुंची बारात

दूल्हे की पहचान प्रदीप जाट के तौर पर हुई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा शेरवानी पहने हुए प्रदीप घोड़े पर सवार होकर मंच की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. वह धीरे-धीरे आगे की ओर झुकता है और बेहोश हो जाता है एक रिश्तेदार उसे घोड़े से उतारने की कोशिश करता है, लेकिन मदद मिलने से पहले ही बेहोश हो जाता है.

डॉक्टर ने बताया मृत

प्रदीप जाट कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दूल्हे को मृत बताया.

बढ़ते जा रहे हार्ट अटैक के मामले

इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में इंदौर की 23 साल की परिणीता जैन अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल हुई थी, जहां स्टेज पर डांस करते समय वह चानक गिर गईं और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. यह चौंकाने वाला पल एक वीडियो में कैद हो गया, जिसमें जैन "लेहरा के बलखा के" गाने पर नाच रही थीं.

अगला लेख