पैंट उतरवाकर धर्म जानने की कोशिश! ID न दिखाने पर लगवाई उठक-बैठक; VIDEO वायरल
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक मामला सामने आया है. जहां वैलेनटाइन डे पर एक युवक को एक संगठन के लोगों ने रोका और उसके हिंदू होने का उससे प्रमाण मांगा. जब युवक ने आईडी देने से इनकार कर दिया तो उसे पैंट उतारने को कहा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

देश ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया. जहां एक ओर कपल्स का प्लान था अपने पार्टनर के साथ घूमना, टाइम स्पेंड कना वहीं संगठनों ने पहले ही तय कर लिया था कि ऐसे कपल्स को रोका जाएगा. इसी कड़ी में कई जगहों पर पोस्टर भी चस्पा किए गए. जिनमें चेतावनी थी कि 'जहां दिखेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना'.
जबलपुर से इसी से मिलता जुलता मामला सामने आया है. जहां कुछ संगठन ने एक कपल्स को देखकर उनकी क्लास लगा दी. हद तो तब पार हुई जब उनमें से एक युवक की पेंट उतराने की बात कह डाली और हिंदू होने का प्रमाण मांग लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
मैं हिंदू हूं गिड़गिड़ाता रहा युवक
वीडियो में युवक को गिड़गिड़ाते उस समय देखा गया जब संगठन के लोगों ने उसे रोका ID मांगी. जब आईडी नहीं दिखाई तो संगठन के अधिकारियों ने शक जता दिया और कहा कि आईडी नहीं इसका मतलब तुम हिंदू नहीं हो. हालांकि युवक लाख कहता रहा कि मैं हिंदू ही हूं. लेकिन संगठन के लोगों ने नहीं मानी. उसे कहा कि पैंट उतार और बता कि तुम हिंदू हो. जाहिर है कोई भी ऐसा करने से इनकार करेगा और वहां से निकलने की कोशिश करेगा.
संगठन के लोगों से युवक ने निकलने की कोशिश की तो पदाधिकारियों ने जबरदस्ती उसे रोका और पेंट उतरवाने की कोशिश कर डाली. किसी ने इन सबका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. युवक और अधिकारियों के बीच की बहस इतनी बढ़ी की उन्होंने कहा कि जूता उतारू?
कपल्स से लगवाए उठक-बैठक
मामला इतना बढ़ा कि संगठन के पदाधिकारियों को कुछ कपल्स से उठक बैठक लगवाते हुए भी देखा गया. कई युवा और युवतियों के साथ सख्ती से पेश आए. जानकारी सामने आई कि संगठन की ओर से जबलपुर के कई पार्क और गार्डन में ताला भी लगवा दिया गया. अब कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए तो कुछ ने ऐसी कार्रवाइयों को सही भी ठहराया है. यानी लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं.
संगठन कैसे कर सकता है तय?
कई लोग इस मामले पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आखिर संगठन कैसे तय कर सकता है कि किसके साथ घूमना है और किसके साथ नहीं. कुछ यूजर्स ने कहा कि क्या अपने दोस्तों के साथ घूमना गुना है? हालांकि कुछ ने जो हो रहा है उसे सही ठहराया है.