पन्ना में किसान को लगा लाखों का जैकपॉट! जमीन से मिला 4.24 कैरेट का हीरा
Panna News: पन्ना के एक गांव में रहने वाले ठाकुर प्रसाद यादव पिछले एक साल से सरकोहा इलाके में निजी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाकर खुदाई कर रहा था. उसकी मेहनत रंग लाई और उसे एक 4.24 कैरेट का हीरा मिला. इस खबर को सुनते ही पूरा गांव चौंक गया और प्रसाद के घर हीरे को देखने के लिए आ रहे हैं.

Panna News: मध्य प्रदेश में एक किसान की किस्मत चमक गई. फिल्मों में जमीन से खजाना निकलते दिखाया जाता है, ऐसा ही कुछ पन्ना में हुआ. यहां पर ठाकुर प्रसाद यादव के खेत से हीरा निकला. उसे 4.24 कैरेट का हीरा मिला, जिससे वह रातोंरात अमीर बन गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पन्ना में मिले हीरे को नीलामी में बेचा जाएगा. ठाकुर प्रसाद इन पैसों को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने और बिजनेस में लगाने की सोच रहा है. इस खबर को सुनते ही पूरा गांव चौंक गया और लोग प्रसाद के घर हीरे को देखने के लिए आ रहे हैं.
लखपति बना किसान
पन्ना के एक गांव में रहने वाले ठाकुर प्रसाद यादव पिछले एक साल से सरकोहा इलाके में निजी क्षेत्र में हीरे की खुदाई कर रहे थे. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें एक 4.24 कैरेट का हीरा मिला. यह हीरा उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है. किसान ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारेगा. वह बिजनेस करेगा और इनवेस्ट करेगा. जिससे वह अपना और अपने बच्चों का भविष्य संवार सके.
हीरे में क्या है खास?
एक्सपर्ट का कहना है कि यह हीरा लो कलर कैटेगरी में आता है. इसे नीलामी में रखा जाएगा, जहां बोली के हिसाब से इसे खरीदा जाएगा. इसके बाद किसान को रकम दी जाएगी. रिपोर्ट में बताया गया कि पन्ना में हीरे मिलने की घटना पहली बार नहीं है. इससे पहले भी लोगों को जमीन से हीरे मिले हैं. ठाकुर प्रसाद यादव को हीरा मिलने का खुलासा होने के बाद कई लोग काम छोड़कर हीरे की खुदाई में जुट गए हैं.
इससे पहले अगस्त में मिला था हीरा
पिछले साल अगस्त में किसान दिलीप मिस्त्री को भी अपने ही खेत में हीरा मिला था. जिसे देखकर उसकी आंखें चमक उठीं. दिलीप को 16 कैरेट 10 सेंट के हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया, जहां उसकी कीमत 60 लाख से ज्यादा थी.
इस मामले पर हीरा व्यापारी रविंद्र जड़िया ने बताया कि यहां धरती ने अब तक कई किसानों और मजदूरों को लखपति और करोड़पति बना दिया है. पिछले साल 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के हीरों की बिक्री की गई. ऐसी मामलों को देख कर लग रहा है कि आने वाले सालों में पन्ना का हीरा बाजार तेजी से आगे बढ़ने वाला है.