Begin typing your search...

शादी के नाम पर फरेब! हरियाणा के एडीजे से फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर ने ठग लिए हजारों, एमपी में चल रहा था धंधा

हरियाणा की पुलिस ने फर्जी मैट्रिमोनियल का पर्दाफाश किया है, जिसमें हरियाणा के एडीजे फंसे थे. दरअसल वह अपने बेटे के लिए रिश्ता तलाश रहे थे, लेकिन उन्हें एक फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर के जाल में फंसा दिया गया. लड़का-लड़की दिखाने और बातचीत करवाने के नाम पर ठगों ने उनसे हजारों रुपये ऐंठ लिए.

शादी के नाम पर फरेब! हरियाणा के एडीजे से फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर ने ठग लिए हजारों, एमपी में चल रहा था धंधा
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 Nov 2025 5:15 PM IST

ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया. हरियाणा के एक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अपने बेटे के लिए दुल्हन की तलाश करना इतना महंगा पड़ेगा, यह उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. शादी के नाम पर ठगों ने उन्हें ऐसा जाल में फंसाया कि कुछ ही दिनों में हजारों रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए.

यह गिरोह इंदौर से एक फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर चलाकर लोगों को झांसे में ले रहा था और परफेक्ट मैच दिखाने के नाम पर ठगी का पूरा खेल खेलता था. अब पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एजेंसी की के नाम पर ठगे पैसे

अगले कुछ दिनों में अलग-अलग लोगों के फोन आने लगे. वे सभी विभिन्न लड़कियों के परिवारों से मुलाकात करवाने का भरोसा दिला रहे थे. एजेंसी की फीस बताकर उन्होंने पैसे मांगे. न्यायाधीश ने 12 फरवरी को 3500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. फिर उन्हें एक लड़की की फोटो और उसके परिवार की जानकारी भेजी गई. 14 फरवरी को फिर से 3500 रुपये मांगे गए और उन्होंने यह राशि भी जमा कर दी.

ऐसा रचा जाता था जाल

एक दिन बाद अंजलि नाम की लड़की का प्रोफाइल भेजा गया. कॉल पर उसकी मां बताने वाली एक महिला ने बातचीत भी की. फिर कॉल सेंटर की एक रिया नाम की कर्मचारी ने कहा कि अंजलि जल्द ही न्यायाधीश के बेटे से बात करेगी. लेकिन दो दिन बीत गए और कोई कॉल नहीं आया. तब जयबीर सिंह को शक हुआ और उन्होंने साइबर थाना जींद में शिकायत दर्ज करा दी.

इंदौर से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

पुलिस ने जांच शुरू की और दिए गए मोबाइल नंबरों के आधार पर कॉल सेंटर का पता लगाया. जांच में पता चला कि यह ‘भारत वेडिंग एंड कम्युनिटी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर’ नाम से इंदौर के कालानी नगर स्थित आरती अपार्टमेंट के मकान नंबर 302 से चल रहा था.

छापा और गिरफ्तारियां

जींद साइबर थाना की टीम ने इंदौर पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के निर्देशन में की गई रेड में चार आरोपी पकड़े गए. इनमें रितु नामदेव, प्रमिला रोकड़े, प्रिया रोकड़े और सूरज धार्मिक शामिल हैं. मौके से 90 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप और 1 लाख 40 हजार रुपये नकद बरामद किए गए.यह मामला दिखाता है कि किस तरह ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स के नाम पर लोगों को मीठी बातों में फंसाकर ठगा जा रहा है.

MP news
अगला लेख