क्रेन में फंसे बीजेपी सांसद का फूटा गुस्सा, ऑपरेटर को जड़ दिया थप्पड़; वीडियो वायरल, कांग्रेस बोली- अहंकार चरम पर
सतना में सरदार पटेल जयंती कार्यक्रम के दौरान BJP सांसद गणेश सिंह उस समय विवादों में घिर गए, जब अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते वक्त क्रेन में तकनीकी खराबी आने पर उन्होंने क्रेन ऑपरेटर को मंच पर थप्पड़ मार दिया. घटना का वीडियो वायरल हो गया और विपक्ष ने इसे BJP नेताओं के अहंकार का उदाहरण बताया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऑपरेटर दोषी नहीं था, मशीन में खराबी थी. सांसद की प्रतिनिधि के विवादित बयान ने मामला और गरमा दिया है.
 
  BJP MP slaps crane operator, Ganesh Singh viral video: मध्य प्रदेश के सतना में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ा विवाद सामने आया. ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में BJP सांसद गणेश सिंह अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान वे हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए ऊपर गए, लेकिन वापसी के समय अचानक क्रेन झटका खाकर कुछ सेकंड के लिए हवा में रुक गई.
इस तकनीकी खामी से नाराज़ सांसद ने जैसे ही नीचे उतरकर क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को बुलाया, उन्होंने मंच पर ही उसे थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
तकनीकी खराबी पर भड़के सांसद
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि क्रेन में आई रुकावट एक मामूली तकनीकी समस्या थी. एक नगर निगम कर्मचारी ने कहा, “ऑपरेटर अपना काम कर रहा था, झटका मशीन की तकनीकी समस्या के कारण आया, लेकिन सांसद जी ने गुस्से में नियंत्रण खो दिया.” घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि ऑपरेटर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं कर रहा था और वह केवल मशीन को नियंत्रित कर रहा था.
सांसद की प्रतिनिधि ने दिया विवादित बयान
विवाद तब और बढ़ गया जब सांसद गणेश सिंह की प्रतिनिधि नीता सोनिया ने सोशल मीडिया पर थप्पड़ का बचाव किया. उन्होंने लिखा, “सांसद ने सिर्फ थप्पड़ मारा है, हाथ-पैर तो तोड़ देने चाहिए थे. अगर वो गिर जाते तो जिम्मेदारी कौन लेता?” इस बयान के बाद मामला और गरम हो गया और विपक्ष ने इसे BJP नेताओं के अहंकार का उदाहरण बताया.
कांग्रेस ने किया हमला
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए BJP पर तंज कसा. पार्टी ने कहा, “सतना के घमंडी और विवादों से घिरे BJP सांसद गणेश सिंह ने नगर निगम के क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ मारा. गरीब की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह सांसद को बचाने पहुंचा था.” कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने भी कहा कि क्रेन का उपयोग इस तरह से होना ही नहीं चाहिए था और मशीन की स्थिति पहले जांची जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा, “डर के कारण थप्पड़ मारना भी गलत था.”
बढ़ता दिख रहा है मामला
वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. BJP सांसद की हरकत की आलोचना हो रही है. विपक्ष इसे जनता के प्रति सत्ता पक्ष के अहंकार का उदाहरण बता रहा है. फिलहाल इस घटना पर सांसद की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.







