जादू-टोने के शक पर भाई ने की भाई हत्या, कुल्हाड़ी से उड़ाई गर्दन
मध्यप्रदेश के बड़वाह पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, ग्राम सुलगाव के रहने वाले आरोपी भूरे सिंह को बोरिंग में पानी कम होने पर अपने छोटे भाई सुरेश सिंह पर शक था. जिसके बाद उसने अपने छोटे भाई से कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

मध्य प्रदेश से एक जादू टोने का मामला सामने आया है जहां एक भाई ने अपने ही भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. कई बार हमें तंत्र-मंत्र और जादू-टोने जैसी चीजों पर रति भर का विश्वास नहीं होता वहीं अधिकांश वर्ग आज भी इन चीजों पर विश्वास करता है.
उत्तर प्रदेश के सनावद क्षेत्र के ग्राम सलगाव में जादू टोने की आपदा के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके, उसकी निर्मम हत्या हो गई.
आपस में लड़ पड़े भाई
बड़वाह पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, ग्राम सुलगाव के रहने वाले आरोपी भूरे सिंह को बोरिंग में पानी कम होने पर अपने छोटे भाई सुरेश सिंह पर शक हुआ. आरोपी की मानसिकता थी कि उसके छोटे भाई ने जादू-टोना करवा के बोरिंग का पानी कम करवा दिया है. इसके चलते दोनों भाई आपस में लड़ पड़े हालांकि लड़ाई थमने के बजाए आरोपी बड़े भाई ने छोटे भाई सुरेश सिंह पर कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर घातक वार कर दिया, जिससे मौके पर ही सुरेश की मौत हो गई.
चल रहा है इलाज
इस दौरान बीच बचाव में एक अन्य युवक तिलोक सिंह (45) सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज जारी है. हालांकि आरोपी भूरे सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मृतक का शव बड़वाह के सिविल अस्पताल में मिलेगा. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.