Begin typing your search...

होर्डिंग्स, केक और पटाखे फोड़कर युवकों ने बनाया कुत्ते का अनोखा बर्थडे, वीडियो Viral

मध्य प्रदेश के देवास से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक एक कुत्ते का जन्मदिन मनाते नजर आए. सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने होर्डिंग्स भी लगवाई. हालांकि वीडियो के सामने के बाद लोगों ने खूब प्यार लुटाया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

होर्डिंग्स, केक और पटाखे फोड़कर युवकों ने बनाया कुत्ते का अनोखा बर्थडे, वीडियो Viral
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 7 Feb 2025 8:13 AM

लोग अपने घरों में कुत्ते, बिल्ली पालते हैं और कई पालतू जानवरों को पालते हैं. उनके जन्मदिन पर अपना प्यार एक्सप्रेस करने के लिए कई पैंतरे आजमाते हैं. कुछ लोग वेकेशन पर अपने साथ ले जाते हैं, कुछ लोग उनके लिए केक बनवाते हैं. कई तरीकों से उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है. एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश से भी सामने आया है. जहां शख्स ने अपने पालतू कुत्ते का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया. इसका वीडियो सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग अपने पालतू कुत्ते का बर्थडे बड़े धूम-धाम से मना रहे है. यहां तक की सेलिब्रेशन के लिए होर्डिंग्स भी लगवा दिए गए. इन होर्डिंग्स पर लिखा दिखाई दिया कि लूडो भाई को जन्मदिन की लाख-लाख बधाईयां.

लूडो भाई को लाख-लाख बधाईयां

होर्डिंग्स पर लिखा गया कि लूडो भाई को जन्मदिन की लाख-लाख बधाईयां. इसके बाद कुछ युवक कुत्ते के साथ जीप पर सवारी करते दिखाई दे जाते हैं. इस दौरान केक काटा जाता है और पटाखे भी फोड़े जाते हैं. यहां तक की उसपर फूलों की बारिश और माला पहनाई जाती है. हालांकि वीडियो खत्म होने से पहले एक मैसेज भी दिया जाता है. इस मैसेज में सभी निर्दोष जानवरों को बचाने की अपील की जाती है. जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के देवास शहर का है. कई लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

हमारे सड़क के कुत्ते किसी से कम नहीं

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने खूब प्यार लुटाया और युवकों की खूब तारीफ की. कई लोगों ने वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा करके आपने मेरा दिल खुश कर दिया भाई. एक यूजर का कहना है कि हमारे सड़क के कुत्ते भी किसी से कम नहीं होते, ये उन ब्रीड लवर्स के मुंह पर तमाचा है. एक यूजर ने इन युवकों को दिल से सलाम कहा.

MP news
अगला लेख